अजित कुमार।
कई सुपरस्टार अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ इंडस्ट्री पर छाए रहते हैं। ऐसे कई सुपरस्टार रहे हैं जो मनोरंजन की दुनिया में आने से पहले कभी-कभी छोटी-मोटी नौकरियां किया करते थे। हालांकि आज वो सिनेमा जगत के दिग्गज कहलाते हैं और अपनी फिल्मों के दम पर इंडस्ट्री में राज करते हैं। एक ऐसे ही अभिनेता हैं जो इस कहानी में फिट बैठते हैं। उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की और फिर स्कूल छोड़ दिया। हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं, वह एक मैकेनिक के रूप में काम कर चुके हैं और उसके बाद एक गारमेंट स्टोर में सेल्समैन के रूप में काम किए। हालांकि, आज वह स्टारडम तक पहुंच चुके हैं और हर फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलते हैं। ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि अजित कुमार हैं।
अजित ने किए ये काम
तमिल इंडस्ट्री में मशहूर अजित ने कई सुपरहिट फिल्में देकर अपनी अलग पहचान बनाई है। अभिनेता ने दसवीं क्लास की पढ़ाई छोड़ दी थी और बाद में अपने पारिवारिक मित्र की मदद से एनफील्ड कंपनी में शामिल हो गए। उन्होंने मोटरसाइकिल कंपनी में छह महीने बिताए और मैकेनिक के तौर पर प्रशिक्षण लिया। हालांकि बाद में उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वे व्हाइट-कॉलर जॉब करें। फिर वे अपने पारिवारिक मित्र के गारमेंट एक्सपोर्ट व्यवसाय में शामिल हो गए और नियमित रूप से बिक्री असाइनमेंट पर विदेश यात्रा करते रहे। अजित ने तीन अन्य पार्टनर्स के साथ मिलकर अपनी खुद की टेक्सटाइल कंपनी भी शुरू की, लेकिन वह व्यवसाय बुरी तरह फेल हो गया।
फिर बदली किस्मत
अपने बुरे दौर में अजित ने दूसरी नौकरियों की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और कई विज्ञापन किए। बाद में उन्हें ‘एन वीडू एन कनावर’ में एक छोटी भूमिका की पेशकश की गई, जिसके लिए उन्हें अपने पहले वेतन के रूप में 2500 रुपये मिले। इसके बाद उन्होंने सहायक भूमिकाएं करनी शुरू कर दीं, लेकिन मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी पहली फिल्म ‘आसई’ की। पहली ही फिल्म से उनकी किस्मत चमक गई और वो हिट साबित हुए। तब से अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने कई फिल्में दीं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिनमें ‘आरामबम’, ‘वीरम’, ‘वेदालम’ और कई फिल्में शामिल हैं। कथित तौर पर अजित कुमार सबसे अधिक भुगतान पाने वाले तमिल अभिनेताओं में से एक हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो रेसिंग की दुनिया का भी बड़ा नाम हैं।