जानें उन मुस्लिम बहुल सीटों का हाल, जहां से AIMIM ने उतारे थे उम्मीदवार


दिल्ली चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन

Image Source : PTI
दिल्ली चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी (AAP) को चारों खाने चित कर दिया है। वहीं, कांग्रेस एक बार फिर खाता खोलने में नाकाम रही है। इस बीच, दिल्ली चुनाव में किस्मत आजमा रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की बात करें तो पार्टी ने दो मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों सीटों पर AIMIM उम्मीदवारों का प्रदर्शन कैसा रहा?

 

मुस्लिम वोटों के सहारे एंट्री?

दिल्ली चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 0.77 फीसदी वोट मिले हैं। AIMIM ने मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद और ओखला विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन कहीं भी जीत नहीं मिली। असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम वोटों के सहारे दिल्ली में एंट्री करना चाहते थे, लेकिन उनका मंसूबा पूरा नहीं हुआ।

 

ओखला से एक बार फिर ‘आप’ उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने जीत हासिल की है। अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी को 23639 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है। वहीं, ओखला से AIMIM प्रत्यशी शिफा उर रहमान खान तीसरे नंबर पर रहे। AIMIM प्रत्यशी को 39558 वोट मिले। ओखला में मुस्लिम मतदाता 55 फीसदी हैं, जो किसी भी प्रत्याशी की जीत या हार में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

 

ओखिला सीट के नतीजे-







पार्टी उम्मीदवार वोट नतीजे
AAP अमानतुल्लाह खान 88943 जीते
BJP मनीष चौधरी 65304 हारे
AIMIM शिफा उर रहमान खान 39558 हारे

 

वहीं, मुस्लिम बहुत मुस्तफाबाद विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से AIMIM ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा था। 44 फीसदी मुस्लिम मतदाता वाली इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की है। मोहन सिंह बिष्ट ने ‘आप’ उम्मीदवार अदिल अहमद खान को 17578 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है।

 

मुस्तफाबाद सीट के नतीजे-







पार्टी उम्मीदवार वोट नतीजे
BJP मोहन सिंह बिष्ट  85215  जीते
AAP अदिल अहमद खान 67637 हारे
AIMIM ताहिर हुसैन 33474 हारे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *