अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास का बयान, कहा- ‘आज न्याय हुआ है’


Kumar Vishwas

Image Source : X/ANI
कुमार विश्वास

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर कुमार विश्वास ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी। अरविंद केजरीवाल की हार को लेकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज न्याय हुआ है। वहीं, मनीष सिसोदिया की हार पर उनकी प्रतिक्रिया अलग थी। कुमार विश्वास ने बताया कि मनीष सिसोदिया की हार की खबर सुनकर उनकी पत्नी रोने लगीं।

कुमार विश्वास ने कहा “मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं।”

आम आदमी पार्टी की करारी हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अधिकतर बड़े नेता चुनाव हार गए। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे बड़े नेताओं को हार झेलनी पड़ी। पिछले दो चुनावों में 60 से ज्यादा सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं, बीजेपी के पास 50 सीटें जीतकर दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका है। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया था। वहीं, मनीष सिसोदिया जेल जाने से पहले उपमुख्यमंत्री थे। पार्टी के दो बड़े नेताओं को हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, आतिशी ने कालकाजी मंदिर से चुनाव जीतकर पार्टी की लाज बचा ली। आम आदमी पार्टी की हार के लिए पार्टी के पुराने सहयोगियों ने अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। कुमार विश्वास से पहले अन्ना हजारे ने इस हार के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया था।

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल की हालत पर अन्ना हजार का बयान आया सामने, लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रख ली AAP की ‘लाज’, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को हराया

 

 

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *