डेब्यू को तैयार मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर की बिटिया, इस खूंखार खलनायक के पोते संग करेंगी रोमांस


kaveri kapur

Image Source : INSTAGRAM
बॉलीवुड डेब्यू को तैयार कावेरी कपूर

शेखर कपूर ने बॉलीवुड को ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘मासूम’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं। फिल्म जगत में अपने अद्भुत योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। शेखर कपूर के बाद अब उनकी बेटी फिल्मी दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। जी हां, शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होगी। कावेरी, निर्देशक कुणाल कोहली की अपकमिंग फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ से डेब्यू कर रही हैं, जिसमें वह बॉलीवुड के खूंखार विलेन रहे अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ दिखाई देंगी।

कब रिलीज हो रही है बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी?

कावेरी कपूर और वर्धन पुरी स्टारर ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। पिछले दिनों ही निर्माताओं ने फिल्म से दोनों स्टारकिड्स का पहला लुक और अपना पहला गाना जारी किया था, जिसे नेटिजंस ने खूब सराहा। इस फिल्म की पूरी शूटिंग यूके में की गई है और ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं कावेरी

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कावेरी कपूर अपने पिता शेखर कपूर की ‘मासूम- द नेक्स्ट जनरेशन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। लेकिन, बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी के साथ ही यह साफ हो गया कि पिता शेखर कपूर नहीं, बल्कि कुणाल कोहली कावेरी को लॉन्च कर रहे हैं। कावेरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और पिछले दिनों अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में थीं, जिसमें उन्होंने 2024 की अपनी जर्नी का जिक्र किया था।

शेखर कपूर-सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी हैं कावेरी

बता दें, कावेरी कपूर, जो कि शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी हैं, अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं। लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब वह कैमरे के सामने आएंगी। कावेरी, जो एक बेहद प्रतिभाशाली गायिका, गीतकार और संगीतकार हैं, पहले ही 4 म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं और अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *