दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रख ली AAP की ‘लाज’, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को हराया


सीएम आतिशी और बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की फाइल फोटो

Image Source : PTI
सीएम आतिशी और बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की फाइल फोटो

नई दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा भी चुनाव हार गई हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम आतिशी करीब तीन हजार वोटों से चुनाव जीती हैं। वह कभी आगे हो रहीं थी तो कभी रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रहीं थी। हालांकि अंत में उन्हें जीत मिली। 

आतिशी ने रख ली AAP की ‘लाज’

चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए आंकड़े के अनुसार, रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को कड़ी टक्कर दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह चुनाव जीत जाएंगे लेकिन अंतिम तीन राउंड की गिनती के दौरान आतिशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और रोमांचक मुकाबले में चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी की लाज रख ली। दरअसल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता चुनाव हार गए हैं। 

कांग्रेस की उम्मीदों पर लगा झटका

बता दें कि साल 2020 के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने कालकाजी सीट से चुनाव दर्ज की थी। इस बार बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारकर मुकाबले को कड़ा बना दिया था लेकिन कांग्रेस को यहां पर ज्यादा वोट नहीं मिले। कांग्रेस यहां पर पांच हजार वोट भी नहीं पा सकी। बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान हुआ था। 

मनीष सिसोदिया ने कही ये बात

 AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी हार के बाद कहा कि जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *