दिल्ली में मतगणना के चलते कई अहम रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी


Delhi traffic

Image Source : PTI
दिल्ली में मतगणना के बीच यातायात प्रभावित रहेगा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बीच कई रास्तों को बंद किया गया है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को कई रास्तों पर न जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही वैकल्पिक रास्ते भी बताए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि आठ फरवरी को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें। इससे शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहेगी। साथ ही आम लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “8 फरवरी, 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (मतगणना दिवस) के लिए यातायात प्रतिबंधों के मद्देनजर, यात्रियों को डॉ. साहिब सिंह वर्मा मार्ग से बचने और सुचारू आवागमन के लिए सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का पालन करने की सलाह दी जाती है।” एक अन्य पोस्ट में लिखा गया “8 फरवरी, 2025 को आजाद हिंद फौज मार्ग पर रोड नंबर 216 से द्वारका मोड़ तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।”

ये रास्ते रहेंगे बंद

1. स्वामी नारायण मार्ग (अशोक विहार, दिल्ली) वाटर टैंक, अशोक विहार से गंदा नाला क्रॉसिंग तक बंद रहेगा। यह रास्ता सुबह चार बजे से लेकर देर शाम तक बंद रहेगा। पियाओ गुरुद्वारा की तरफ जाने वाले लोग आजादपुर से जीटी रोड के जरिए आवागमन कर सकते हैं। वहीं, इंद्रलोक की ओर जाने वाले लोग प्रेम बारी पुल से महाराजा नाहर सिंह मार्ग ले सकते हैं।

2. माया मुनिराम रोड (दिल्ली) मजार चौक से तिकोना पार्क तक सुबह चार बजे से बंद रहेगा। सुचारू यातायात प्रवाह के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, पेसिफिक मॉल की तरफ जाकर प्रेमबाड़ी पुल के रास्ते सफर किया जा सकता है।

3. डॉ. एमसी डावर मार्ग (रोहिणी जेल रोड) सुबह छह बजे से बंद रहेगा।

4. बादली रोड (एनसीसी भवन से बी-4 रोड/मानव मार्ग तक) सुबह छह बजे से बंद रहेगा।

इन रास्तों का करें उपयोग

आउटर रिंग रोड सी डॉ. के.एन. काटजू मार्ग + बी-4 रोड (मानव मार्ग), सेक्टर-15, रोहिणी मुकरबा चौक + एसजी ट्रांसपोर्ट नगर + बादली औद्योगिक क्षेत्र + एसपी बादली-बवाना रोड + सेक्टर-18/19 मेट्रो स्टेशन,

यात्रियों के लिए निर्देश

  • देरी से बचने के लिए इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक सड़कों का चुनाव करें। 
  • ट्रैफिक नियमों और ट्रैफ़िक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। 
  • परेशानी मुक्त आवागमन के लिए अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं। 
  • यदि नजदीकी क्षेत्रों की यात्रा कर रहे हैं तो समय से पहले निकलें। 
  • ट्रैफिक की भीड़ को कम करने में मदद करने के लिए जहां भी संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *