दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर रमेश बिधूड़ी का बड़ा बयान, दिया ये संकेत


रमेश बिधूड़ी

Image Source : ANI
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी

नई दिल्लीः कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। रुझानों में बीजेपी के प्रदर्शन से खुश बिधूड़ी ने कहा कि पिछले एक दशक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अभाव रहा है। बिधूड़ी का ध्यान सिर्फ जीतने पर नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने पर भी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह निजी लाभ या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि वास्तव में लोगों की सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में हैं।

केजरीवाल पर बिधूड़ी ने साधा निशाना

बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उन पर झूठे वादों के जरिए जनता को गुमराह करने और मुफ्त चीजें बांटने का आरोप लगाया। बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल दो बार जीते क्योंकि उन्होंने मुफ्त में चीजें बांटी और झूठे वादे किए। लेकिन पिछले 10 सालों में उनकी पोल खुल गई। अगर कालकाजी के लोग विकास चाहते हैं, तो वे आतिशी को विदाई देंगे। यह बढ़त (कालकाजी से) कालकाजी के लोगों का आशीर्वाद है। 

सीएम पद को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं किया है। मेरा मानना ​​है कि आपदा खत्म हो रही है और भाजपा सत्ता में आएगी… हम यहां जनता की सेवा करने के लिए हैं, सीएम जैसे किसी पद के लिए नहीं।

सीएम पद पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगाः सचदेवा

 वहीं, दिल्ली में विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा लेकिन नाम पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा। सचदेवा के अनुसार, भाजपा उम्मीदवारों ने पूरी मेहनत से काम किया है और दिल्ली के मतदाताओं ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मॉडल को चुना है। उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व इसलिए चुना क्योंकि वे विकास का एक मॉडल चाहते थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *