साउथ के मशहूर एक्टर का निधन, बीच पूजा में ली आखिरी सांस, इस गंभीर बीमारी ने ली जान


Giri Dinesh

Image Source : INSTAGRAM
मशहूर साउथ एक्टर की हार्ट अटैक से मौत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता दिनेश के बेटे गिरि दिनेश का निधन हो गया। वे 45 साल के थे। ‘नवग्रह’ में अपने किरदार के लिए मशहूर कन्नड़ एक्टर गिरी दिनेश का शुक्रवार शाम, 7 फरवरी को मौत हो गई। इस खबर के आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग सदमे हैं। एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि स्टार्स के बीच भी मातम पसरा हुआ है। एक्टर की अचानक मौत पर शोक व्यक्त हुए उनके फैंस ने पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

एक्टर की इस गंभीर बीमारी ने ली जान

साउथ एक्टर गिरि दिनेश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उनकी अप्रत्याशित मौत ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले गिरि के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि गिरि शाम को पूजा घर में प्रार्थना कर रहे थे, तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गिरि दिनेश का हुआ निधन

गिरि दिनेश ने कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के भाई दिनाकर थुगुदीपा द्वारा निर्देशित 2008 की फिल्म ‘नवग्रह’ में शेट्टी की भूमिका निभाकर जबरदस्त नेम फेम कमाया था। उन्होंने ‘बारे नन्ना मुदिना रानी’ में बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। वे ‘चमकैसी चिंदी उदासी’ और ‘वज्र’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी दिखाई दिए। एक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उन बेहतरीन एक्टर में से एक थे जो हर किरदार में दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

नवग्रह के बारे में

फिल्म ‘नवग्रह’, जिसमें दर्शन, थरुन सुधीर, धर्म कीर्तिराज, विनोद प्रभाकर, सृजन लोकेश जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया था। 7 नवंबर, 2008 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई और उस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। फिल्म को हाल ही में फिर से रिलीज किया गया था, जिससे बहुत पसंद किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *