AAP की ‘हार’ पर स्वाती मालिवाल ने किया रिएक्ट, द्रौपदी के चीरहरण की फोटो शेयर कर याद दिलाया अपना अपमान


स्वाती मालिवाल ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया

Image Source : SOCIAL MEDIA
स्वाती मालिवाल ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया

दिल्ली विधानसभा चुनाव का शोर थमने के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। अब तक के सामने आए रुझानों में BJP बढ़त बनाए हुए है। वहीं AAP काफी पीछे हो चुकी है। दिल्ली के इस चुनाव में भाजपा की जीत पक्की मानी जा रही है। ‘आप’ के इस करारी शिकस्त पर स्वाती मालिवाल ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें द्रौपदी के चीरहरण की तस्वीर लगी हुई है। स्वाती मालिवाल द्वारा इस तस्वीर के पोस्ट किए जाने के बाद लोग यह मान रहे हैं कि स्वाती मालिवाल ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को अपने अपमान की याद दिलाई है।

लोगों ने स्वाती मालिवाल के पोस्ट का किया समर्थन

स्वाती मालिवाल के इस पोस्ट की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो चुकी है। लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। मालिवाल के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करते हुए कहा- ये केजरीवाल का अहंकार हारा है। दिल्ली की बेटी के साथ केजरीवाल ने जो सलूक किया था, ये हार उसी का परिणाम है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा- एक महिला का अपमान तो खुद भगवान कृष्ण नहीं देख पाए थे। ये तो फिर भी एक गिरगिट ने अपमान किया था, भगवान तो आएंगे ही किसी ना किसी रूप में। अब आपदा की विदाई हो चुकी है। दूसरे ने लिखा- आपकी भावनाओं का सम्मान। भारतीय इतिहास में जिसने भी नारी का अपमान किया वो खत्म हो गया। रावण और दुर्योधन का उदाहरण सबके सामने है। अब इस नाम में एक और नाम जुड़ गया है। तीसरे ने लिखा- दिल्ली चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के उठाए गए मुद्दों से ज्यादा सक्रिय स्वाति मालीवाल थीं। लोकसभा चुनावों के मारपीट के मुद्दे पर अलग-थलग पड़ी मालीवाल ने आप की ईंट से ईंट बजा दी है। फिलहाल इस तस्वीर के जरिए उन्होंने सारी बात स्पष्ट कर दी है।

ये भी पढ़ें:

केजरीवाल के लिए दिखा बचपन का प्यार, समर्थन देने कि लिए बच्चा पहुंचा ‘आप’ मुखिया के घर

Delhi Election Result से पहले सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे ‘AAP’ के मजे

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *