Erode East bypoll Results Live: इरोड उपचुनाव में डीएमके की जीत लगभग तय, चंद्रकुमार को मिली बढ़त


M.K. Seethalakshmi Vs V C Chandhirakumar

Image Source : X
वी सी चंद्रकुमार Vs एमके सीतालक्ष्मी

तमिलनाडु के इरोड में हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी होंगे। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में डीएमके उम्मीदवार ने बढ़त हासिल कर ली है। इस सीट पर सत्ताधारी डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) के उम्मीदवार वी सी चंद्रकुमार के जीतने की संभावना ज्यादा है। पहले राउंड की गिनती के बाद डीएमके उम्मीदवार को 7837 वोट मिले हैं, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सीतालक्ष्मी को 1081 वोट मिले हैं। कुल 17 राउंड में वोटों की गिनती होनी है, लेकिन नतीजा बदलने की संभावना बेहद कम है।

भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था। डीएमके के अलावा सिर्फ एनटीके (नाम तमिलर कच्ची) ने ही अपना उम्मीदवार उतारा। पार्टी ने एमके सीतालक्ष्मी को टिकट दिया है। 44 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार के लिए वी सी चंद्रकुमार के सामने चुनौती पेश करना मुश्किल होगा। बुधवार को इस सीट पर हुए उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ था।

क्यों हो रहा उपचुनाव?

कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस ने डीएमके के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। थिरुमहान एवेरा 2021 में इस सीट से विधायक बने, लेकिन जनवरी 2023 में उनका निधन हो गया। इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने उनके पिता और पूर्व मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन को टिकट दिया और उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की। हालांकि, दिसंबर 2024 में बीमारी के कारण उनका भी निधन हो गया। इसके बाद कांग्रेस ने यह सीट छोड़ दी और गठबंधन में साथी दल डीएमके ने यहां अपना उम्मीदवार उतारा।

बीजेपी सहित अन्य विपक्षी दलों ने क्यों किया बहिष्कार

विपक्षी दलों का कहना है कि सत्ताधारी डीएमके उपचुनाव जीतने के लिए पैसे और बाहुबल का प्रयोग करती है। इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी सहित अन्य विपक्षी दलों ने 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही है। इस सीट से जीतने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल 2026 तक ही होगा। 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *