Jangpura Seat Election Results LIVE: जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया आगे, होगा उलटफेर? देखें अपडेट्स


Jangpura

Image Source : INDIA TV
जंगपुरा

जंगपुरा: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के आज नतीजे थोड़ी ही देर में सामने आ जाएंगे। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। ऐसे में जंगपुरा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। यहां आम आदमी पार्टी से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मैदान में हैं, वहीं बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है। बता दें कि सिसोदिया ने इसके पहले 2013, 2015 और 2020 में पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार उनकी सीट बदल दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। 

क्या है जंगपुरा सीट का इतिहास?

1993, 1998, 2003 और 2008 के चुनावों में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। वहीं 2013, 2015 और 2020 में यहां के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया। यानी इस सीट पर बीजेपी को अब तक जीत हासिल नहीं हो पाई है। ऐसे में ये बीजेपी के लिए इस सीट को जीतने का और इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा, वहीं आप के लिए अपनी जीत को बरकरार रखना चुनौती होगा। कांग्रेस के लिए भी अपनी पुरानी साख को पाने का मौका है।

दिलचस्प है मुकाबला 

बीजेपी ने इस बार तरविंदर सिंह मारवाह पर दांव खेला जोकि इस सीट से 3 बार विधायक रह चुके हैं, हालांकि तब वह कांग्रेस में थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी फरहाद सूरी लगातार अपने तेवर दिखाते रहे हैं। आप ने भी अपना मजबूत नेता मैदान में उतारा है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प हो रहा है।

जंगपुरा में पिछले 3 चुनावों से आम आदमी पार्टी जीत रही है। 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के इमप्रीत सिंह बख्शी को 16 हजार से भी ज्यादा मतों से हराया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *