Raaz की ‘खूबसूरत भूतनी’ याद है? बिपाशा से ज्यादा हुए चर्चे, फिर क्यों चुनी गुमनामी की जिंदगी?


Malini Sharma

Image Source : INSTAGRAM
22 सालों से कहां गायब हैं मालिनी शर्मा?

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी ‘राज’ फिल्म में डीनो मोरिया और बिपाशा बसु की केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी। 2002 में जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो मानो धूम ही मचा दी थी। राज साल 2002 की सबसे सफल फिल्मों में से थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। डीनो मोरिया और बिपाशा बसु स्टारर इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। इन दोनों स्टार के अलावा राज में आशुतोष राणा और मालिनी शर्मा जैसे स्टार भी थे। मालिनी शर्मा ने ‘राज’ फिल्म में ‘भूतनी’ का किरदार निभाया था। क्या आपको राज फिल्म की ‘खूबसूरत भूतनी’ मालिनी शर्मा याद हैं?

राज में निभाया था भूतनी का किरदार

‘राज’ में अपने ‘भूतनी’ के किरदार से मालिनी शर्मा ने दर्शकों को खूब डराया। फिल्म में मालिनी एक ऐसी लड़की मालिनी के रोल में थीं, जिसका आदित्य धनराज (डीनो मोरिया) के साथ अफेयर हो जाता है। लेकिन शादीशुदा होने के चलते आदित्य मालिनी को स्वीकार नहीं करता और उससे अपना रिश्ता खत्म कर देता है। आदित्य के दूर होने से मालिनी टूट जाती है और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेती है। आत्महत्या के बाद मालिनी की आत्मा भटकती रहती है और फिर वह आदित्य और उसकी पत्नी के पीछे पड़ जाती है।

डेब्यू फिल्म से बनीं स्टार?

राज, मालिनी शर्मा की डेब्यू फिल्म थी। अपनी पहली ही फिल्म से वह रातों-रात स्टार बन गईं और फिल्म की सफलता के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। लेकिन, अफसोस कि 2003 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड जीतने और फिल्म की अपार सफलता के बाद भी मालिनी का करियर आगे नहीं चल सका। राज के बाद मालिनी को महेश भट्ट की ‘गुनाह’ ऑफर हुई, लेकिन शूटिंग शुरू होने के 2 दिन पहले ही वह फिल्म से निकाल दी गईं। जिसके बाद बिपाशा बसु इस फिल्म में डीनो मोरिया के साथ दिखाई दीं। उन दिनों इस जोड़ी को लेकर दर्शकों में गजब का ही क्रेज था।

मालिनी शर्मा की पर्सनल लाइफ?

मालिनी शर्मा धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूर होती गईं और अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अपने डेब्यू से पहले ही मालिनी शादी कर चुकी थीं। उन्होंने ‘तुम बिन’ फेम अभिनेता प्रियांशु चटर्जी से 1997 में शादी की थी, लेकिन दोनों की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिनों तक पटरी पर नहीं रही। 2001 में ही मालिनी और प्रियांशु चटर्जी का तलाक हो गया। जिसके बाद ना तो प्रियांशु ने दूसरी शादी की और ना ही मालिनी ने। प्रियांशु जहां अब भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं तो वहीं मालिनी पर्दे से पूरी तरह गायब हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *