Shahdara Seat Election Results: शाहदरा सीट पर कौन जीत रहा है? यहां देखें लाइव अपडेट्स


Shahdara

Image Source : INDIA TV
शाहदरा

शाहदरा: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के आज नतीजे सामने आ जाएंगे। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। ऐसे में शाहदरा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। यहां आम आदमी पार्टी से जितेंद्र सिंह शंटी मैदान में हैं, वहीं बीजेपी से संजय गोयल और कांग्रेस से जगत सिंह ताल ठोक रहे हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। 

क्या है इस सीट का इतिहास?

अगर शाहदरा सीट की बात करें तो ये पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां 1,89,407 वोटर्स थे। इनमें से 99,540 पुरुष और 89,862 महिला वोटर्स थीं। इस दौरान यहां 66.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 2015 के चुनाव से पहले साल 2013 में यहां से शिरोमणि अकाली दल के जितेंद्र सिंह शंटी जीते थे। उनसे पहले साल 2008, 2003 और 1998 में इस सीट से कांग्रेस के नरेंद्र नाथ ने लगातार तीन बार जीत हासिल की थी। साल 1993 में इस सीट से बीजेपी के राम निवास गोयल जीते थे। यानी साल 1998 के बाद से इस सीट पर बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई है। ऐसे में बीजेपी के लिए ये एक बड़ा मौका है कि वह इस सीट पर इतिहास रचे।

बीते चुनावों में AAP का रहा दबदबा

शाहदरा सीट पर साल 2020 और 2015 के चुनावों में आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है। दोनों ही चुनावों में आप ने जीत हासिल की थी और यहां से आप नेता राम निवास गोयल जीते थे। हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी ने राम निवास गोयल की टिकट काट दी और जितेंद्र सिंह शंटी को अपना उम्मीदवार बनाया।

अब देखना ये होगा कि AAP द्वारा अपने कैंडिडेट को बदलने से क्या उसको फायदा मिलेगा या नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये एक सुनहरा मौका होगा कि वह इस सीट पर AAP के जीत के क्रम को तोड़े और अपने उम्मीदवार को जिताए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *