अजित कुमार
विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3: 1997 की अमेरिकी फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का मगिज थिरुमेनी ने तमिल में रीमेक बनाया है। 7 फरवरी, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 26 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, दूसरे दिन 10.25 करोड़ कमाए जो उनके ओपनिंग कमाई से बहुत कम था। अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने चुका है। विदामुयार्ची ने बॉक्स ऑफिस पर तीन में ठीक-ठाक बिजनेस किया है।
विदामुयार्ची ने तीनों में कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के अनुसार, अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन अभिनीत ‘विदामुयार्ची’ ने तीसरे दिन भारत में अब तक 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर भारत में लगभग 47.75 करोड़ की कमाई की जो 50 करोड़ के करीब है। ‘विदामुयार्ची’ ने अपने पहले दिन 26 करोड़ कमाए, लेकिन शुक्रवार को कलेक्शन में 60.58% की गिरावट आई और यह केवल 10.25 करोड़ की कमाई कर पाई। वहीं इसने दो दिनों में दुनिया भर में 66 करोड़ कमाए, जबकि विदेशों से 22.10 करोड़ कमाए। शनिवार को, सुबह के शो में 32.92% और दोपहर में 44.42% दर्शकों की ऑक्यूपेंसी देखने को मिली।
विदामुयार्ची की कहानी
सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित और मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित ‘विदामुयार्ची’ में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी हैं। ‘विदामुयार्ची’ तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर है जो अमेरिकी फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का एडेप्टेशन है। कर्ट रसेल स्टारर यह फिल्म एक पति की अपनी लापता पत्नी की तलाश की कहानी बताती है। फैंस इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म ‘विदामुयार्ची’ रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है।