अनिल कपूर के परिवार में होगा रोबोट्स का आतंक? पूरा हुआ सूबेदार का शूट, इस साउथ फिल्म से जुड़ी है कहानी


Anil Kapoor

Image Source : INSTAGRAM
अनिल कपूर

अनिल कपूर ने अपने करियर में अब तक 141 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कई तरह के किरदारों को पर्दे पर निभाकर लोगों का दिल जीता है। लेकिन अब अनिल कपूर एक नई कहानी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर अपने परिवार के बीच ही रोबोट्स से घिरे दिखने वाले हैं। अनिल कपूर ने खुद एक वीडियो शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है। फिल्म का नाम है ‘सूबेदार’ और इसे सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘एंड्रोइड कुंजपन्न वीर 5.25’ (Android Kunjappan Ver 5.25) का हिंदी अडेप्टेशन है। अब इस फिल्म को हिंदी में बनाया गया है और अनिल कपूर इसमें अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। 

शूटिंग पूरे होने पर जताई खुशी

अनिल कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट कर सूबेदार की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है। मिस्टर इंडिया एक्टर ने लिखा, ‘हमने कर दिखाया! सूबेदार हर कास्ट और क्रू मेंबर के जुनून और प्रतिबद्धता का परिणाम है। आपके हार्ड वर्क और समर्पण की वजह से ही इस कहानी में जान फूंकी है। आपका हर दिन लगे रहने का शुक्रिया। मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है कि लोग वो जादू देखें जो हमने 2025 में बनाने की कोशिश की है। मैं तहे दिल से ऐसा चाहता हूं। सभी का शुक्रिया।’ अनिल कपूर इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। ये पहली बार होगा जब अनिल कपूर किसी साईफाई फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे। 

मलयालम की शानदार फिल्म का अडेप्टेशन है कहानी

साल 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘एंड्रोइड कुंजपन्न वीर 5.25’ (Android Kunjappan Ver 5.25) का हिंदी अडेप्टेशन है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8 प्वाइंट की रेटिंग दी गई है। इस फिल्म की कहानी में साईफाई फिक्शन का भी इस्तेमाल किया गया है। साथ ही पारिवारिक ड्रामा के साथ शानदार कॉमेडी भी देखने को मिली थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इसका हिंदी अडेप्टेशन भी बन रहा है। अब देखना होगा कि ये कहानी हिंदी में कितने दर्शकों को अपनी तरफ खींच पाती है। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। शूट पूरा होने के बाद इसका पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ राधिका मदान भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है। जो इससे पहले ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘जलसा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *