भाजपा नेताओं ने LG से मुलाकात के लिए मांगा समय, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा


सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे भाजपा के नेता।

Image Source : FILE
सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे भाजपा के नेता।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। शनिवार को दिल्ली चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए, जिसमें जनता का आशीर्वाद भाजपा को पूर्ण बहुमत के रूप में मिला है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं अब जीत के बाद भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है। भाजपा के नेता एलजी से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। देशभर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

मुलाकात के लिए मांगा समय।

Image Source : INDIA TV

मुलाकात के लिए मांगा समय।

आतिशी ने आज दिया इस्तीफा

बता दें कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी को इस बार हार मिली है। दिल्ली में हारने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दिल्ली के राज्यपाल को सौंप दिया। आतिशी आज सुबह अपने आवास से निकलीं और फिर राजनिवास जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा एलजी को सौंपा। वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी 22 जीते हुए विधायकों को चाय पर बुलाया है। वह सभी विधायकों के साथ 4:30 बजे बैठक करेंगे। अभी तक 19 विधायक अरविंद केजरीवाल के घर पहुच गए हैं।

कौन होगा दिल्ली का सीएम?

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद, बीजेपी का आलाकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार कर रहा है। इसके लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। फिलहाल जो नाम सीएम पद के लिए रेस में आगे चल रहे हैं उनमें पहला नाम प्रवेश वर्मा का है, क्योंकि उन्होंने ही नई दिल्ली की सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है। हालांकि अगर बीजेपी किसी सिख चेहरे को प्रोमोट करती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम सामने आ रहा है। वहीं वीरेन्द्र सचदेवा का नाम भी मुख्यमंत्री पद की रेस में है।

यह भी पढ़ें- 

AMU में चिकन बिरयानी की जगह मिलेगी बीफ बिरयानी? नोटिस जारी होने पर मचा बवाल; जानें यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कहा

“….तब क्यों चुप रहे?”, दिल्ली चुनाव के नतीजे पर अन्ना हजारे के बयान से घमासान, संजय राउत ने साधा निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *