एन बीरेन सिंह ने सीएम पद से दिया इस्तीफा।
इम्फाल: मणिपुर में बीते कई महीनों से चल रही हिंसा के बीच राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है। इम्फाल स्थित राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के बाद एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इन बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा। बता दें कि इससे पहले एन बीरेन सिंह ने आज ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
बता दें कि एन बीरेन सिंह शनिवार को विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। यहां आज उन्होंने दिन में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बता दें कि मणिपुर में सोमवार से ही विधानसभा सत्र शुरू होना था। दिल्ली आने से पहले शनिवार को एन बीरेन सिंह ने राज्य में 10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के सिलसिले में मुख्यमंत्री सचिवालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक भी की थी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई बैठक में कम से कम 20 विधायक मौजूद थे। यह बैठक इसलिए आयोजित की गई थी क्योंकि सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है।
खबर अपडेट की जा रही है…