महाकुंभ पहुंची 30 साल की एक्ट्रेस, किया एक्टिंग छोड़ने का ऐलान, सनातनी शिष्या बनकर ली गुरु दीक्षा


Ishika Taneja

Image Source : INSTAGRAM
इशिका तनेजा ने छोड़ी एक्टिंग

एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन इशिका तनेजा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ‘इंदु सरकार’ में नजर आईं इशिका ने खुद को आध्यात्म और सनातन धर्म के लिए समर्पित कर दिया है। हाल ही में अभिनेत्री महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने अमृत स्नान किया और इसी के साथ उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है। जी हां, इशिका तनेजा अब बॉलीवुड और एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं। इसका ऐलान खुद इशिका ने किया है। हालांकि, वह साध्वी नहीं बनी हैं, बल्कि वह खुद को सनातनी मानती हैं।

अध्यात्म की राह पर चलने का किया ऐलान

हाल ही में इशिका तनेजा ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान किया और एक्टिंग को अलविदा कह दिया। अब अभिनेत्री धर्म की राह पर चलते हुए आध्यात्म और सनातन धर्म का प्रचार करेंगी। इशिका 2017 में पॉपुलर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में कृति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर जैसे कलाकार अहम रोल में थे। फिल्म में इशिका के काम की भी खूब तारीफ हुई थी।

इशिका ने 2018 में जीता था मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब

इशिका को साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में इशिका को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था। इशिका के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इशिका ने भले ही कम फिल्में की हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही हैं। इसके बाद 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब अपने नाम किया था। इसी बीच वह कुछ सामाजिक कार्यों में भी व्यस्त हो गईं और अब उन्होंने श्री लक्ष्मी बनकर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का मन बना लिया है।

धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगी इशिका

एक्ट्रेस का कहना है कि वह एक्टिंग से दूर हो गई हैं, लेकिन अगर उन्हें किसी ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा, जिसके जरिए सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है तो वह ऐसी फिल्मों में जरूर काम करेंगी। यानी, इशिका धार्मिक फिल्में करने पर विचार कर सकती हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *