लवयापा और हिमेश रेशमिया दोनों पर भारी पड़ी ये फ्लॉप फिल्म, री-रिलीज में रच दिया कमाई का इतिहास


Sanam Teri Kasam

Image Source : INSTAGRAM
सनम तेरी कसम

बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की 2 बड़ी फल्में एक साथ रिलीज हुई थीं। इनमें खुशी कपूर और जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ शामिल है। लेकिन इन दोनों फिल्मों के साथ 9 साल बाद एक और फिल्म को री-रिलीज किया गया था। लेकिन दोनों नई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर री-रिलीज हुई फिल्म भारी पड़ी। इस फिल्म का नाम है ‘सनम तेरी कसम’ और इसे 2016 में पहली बार रिलीज किया गया था। हालांकि उस समय तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन अब एक बार 9 साल बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म ने 2 दिनों में 9.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। वहीं लवयापा का कलेक्शन 3 दिनों में 3.58 करोड़ रहा है। वहीं हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म बैडएस रविकुमार ने 3 दिनों में 5.36 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाया है। इन दोनों ही फिल्मों पर 9 साल पुरानी लवस्टोरी भारी पड़ी है। 

9 साल बाद फिल्म ने किया चौंकाने वाला कलेक्शन

रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन मुख्य भूमिका में हैं। नौ साल बाद शुक्रवार को सिनेमाघरों में लौटी और पहले ही विजेता बन चुकी है। यह फिल्म 2016 में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। बड़े पर्दे पर अपने दूसरे प्रदर्शन के दौरान अप्रत्याशित रूप से हिट हो गई है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की दो दिन की कमाई पहले ही इसके मूल लाइफटाइम कलेक्शन 8 करोड़ को पार कर चुकी है। दोबारा रिलीज़ होने के पहले दिन इसने 4.25 करोड़ रुपये कमाए जो इसके मूल शुरुआती दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तीन गुना अधिक है। दूसरे दिन, फिल्म ने लगभग 15% की महत्वपूर्ण छलांग लगाते हुए 5 करोड़ रुपयों की कमाई की। वहीं 3 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 9.50 करोड़ रुपये हो गया है। 

स्टारकिड्स का जादू फेल, हिमेश निकले आगे

बीते शुक्रवार को एक साथ रिलीज हुईं बॉलीवुड की 2 फिल्में लवयापा और बैडएस रविकुमार में भी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि हिमेश रेशमिया ने स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म पर अपना पलटा भारी कर दिया था। सेकनिल्क के मुताबिक लवयापा फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन 1.65 करोड़ रुपये कमाए थे। और अब तीन दिनों में फिल्म ने कुल 3.58 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाया है। वहीं हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म बैडएस रविकुमार ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की और दूसरे दिन 2 करोड़ रुपये कमाए। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 61 लाख रुपयों की कमाई के साथ 6.36 करोड़ रुपयों का कुल कलेक्शन कर लिया है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *