‘कुछ दिनों तक प्रयागराज जाने से बचें’, CM ने राज्य के लोगों से की अपील; भारी ट्रैफिक को लेकर कही ये बात


भारी ट्रैफिक के चलते सीएम मोहन यादव ने की अपील।

Image Source : PTI
भारी ट्रैफिक के चलते सीएम मोहन यादव ने की अपील।

भोपाल: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। 44 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। वहीं अभी भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। इस बीच प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर भीषण जाम देखने को मिल रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी ट्रैफिक जाम के बीच, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से अगले कुछ दिन तक प्रयागराज की ओर न जाने का आग्रह किया है।

यूपी से सटे जिलों में लगा जाम

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में, जबलपुर, सिवनी, कटनी, मैहर, सतना और रीवा जिलों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया है। बड़ी संख्या में लोग वाहनों से महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर जा रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘‘प्रयागराज से सटे राज्य के इलाकों, खासकर रीवा जिले के आसपास में यातायात का दबाव है, क्योंकि दूसरे राज्यों से लोग भी इसी रास्ते यात्रा कर रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अगले कुछ दिन इस सड़क पर आगे न बढ़ें।’’ 

प्रयागराज प्रशासन से संपर्क में है सरकार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भीड़भाड़ के कारण महाकुंभ की व्यवस्थाओं में चुनौतियां हैं और राज्य सरकार प्रयागराज प्रशासन के संपर्क में है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सौभाग्यशाली हैं कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले इतने श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन साथ ही हम उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था के बारे में भी चिंतित हैं।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन सभी मार्गों पर तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं और सामाजिक संगठन भी इस काम में लगे हुए हैं। 

रास्ता साफ हो तभी बढ़ें आगे

सीएम ने कहा, ‘‘मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं। गूगल पर जांच करें। अगर रास्ता साफ है, तभी आगे बढ़ें। अगर रास्ते में कोई व्यवधान हो तो किसी उपयुक्त स्थान पर रुकें और इंतजार करें।’’ बता दें कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रीवा जिले की अंतरराज्यीय सीमा सहित कई जिलों में भारी यातायात जाम दिखाई दे रहा है। 

44 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 9 फरवरी तक 44 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अकेले सोमवार यानी 10 फरवरी को को सुबह 10 बजे तक 63 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

सड़क हादसों से दहल उठा झारखंड, तीन की मौत, 31 लोग घायल; मची चीख-पुकार

‘दिल्ली के मुसलमानों के लिए चिंता की बात’, भाजपा की जीत पर कांग्रेस नेता का बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *