“जब तक 15 प्रतिशत मुस्लिम आबादी की उपेक्षा होगी…”, बजट पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान


असदुद्दीन ओवैसी

Image Source : PTI
असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय बजट 2025 की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सोमवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि इस बजट से “विकसित भारत” नहीं बन सकता। उन्होंने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि यह सरकार अल्पसंख्यकों के प्रति पूर्वाग्रह के भाव से काम कर रही है और अकलियतों खासकर मुसलमानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।

“…तब तक बड़ी आबादी गरीब है”

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब तक लड़कियों को तालीम नहीं मिल जाती, तब तक बड़ी आबादी गरीब है और जब तक देश की 15 प्रतिशत मुस्लिम आबादी की उपेक्षा की होगी, तब तक भारत कभी भी “विकसित” नहीं बन सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र स्तर पर जो योजनाएं बनाती हैं, उनमें से अधिकांश का बजट पूरी तरह से खर्च नहीं हो पाता। इसके अलावा, उन्होंने यह दावा किया कि सरकार ने मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों की भावनाओं का पूरी तरह से अनदेखा किया है और उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थितियों को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

मध्यम वर्ग को लेकर क्या कहा?

ओवैसी ने वक्फ संपत्तियों को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “सरकार वक्फ संपत्तियों को आमदनी का जरिया नहीं बनाना चाहती, बल्कि उन्हें खत्म करना चाहती है। इस दौरान ओवैसी ने कहा कि मध्यम वर्ग को ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है।

बजट विकासोन्मुखी नहीं: एनके प्रेमचंदन 

बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए आरएसएपी नेता एनके प्रेमचंदन ने भी ओवैसी की आलोचना का समर्थन करते हुए कहा कि यह बजट “विकासोन्मुखी” नहीं है और इसमें आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों के साथ “सौतेला व्यवहार” बंद होना जाना चाहिए। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में कांग्रेस की जीरो की हैट्रिक से निराश पार्टी नेता, पूछा- तय करे, कौन सी राजनीति करेगी

VIDEO: 8 महीने बाद सऊदी से लौट रहा था शख्स, इंतजार में था परिवार; घर पहुंचने से 35 KM पहले ही हुई मौत

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *