रोहित शर्मा
Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में शानदार शतक लगाकर ये बता दिया है कि अभी वे और खेलना चाहते हैं। भले ही रोहित का फार्म चला गया था, लेकिन रोहित जैसे बल्लेबाज को फार्म वापसी के लिए एक ही मैच चाहिए होता है। अच्छी बात ये है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तय में वापस आ चुके हैं। अब रोहित के पास मौका है कि आखिरी वनडे में एक और बेहतरीन पारी खेलकर नए मुकाम को हासिल करें। सवाल ये है कि ये काम वे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करेंगे या फिर इस आईसीसी टूर्नामेंट में।
रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेली 119 रनों की शानदार पारी
इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने धमाकेदार शतक जड़ने का काम किया। उन्होंने केवल 90 बॉल पर 119 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 132 के करीब का रहा। अंग्रेज गेंदबाजों के पास रोहित शर्मा का कोई तोड़ नहीं था। हालांकि वे इस मैच में एक नया मुकाम हासिल करने से चूक गए। अगर वे 13 रन और बना लेते तो 11000 वनडे रन के आंकड़े को भी छू सकते थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
राहुल द्रविड़ को रोहित ने छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक 10987 रन बना लिए हैं। अब वे राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं। राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे मैच खेलकर 10889 रन बनाए थे, लेकिन रोहित ने उन्हें 267 मैचों में ही पीछे कर दिया है। अब उन्हें वनडे में अपने 11000 रन पूरे करने के लिए केवल 13 और रनों की दरकार है। जो वे आखिरी मैच में कर ही लेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के पास शानदार मौका
रोहित शर्मा के पास अभी काफी मौके हैं, इसलिए ये तो पक्का है कि वे 11 हजार रन बना लेंगे, लेकिन सवाल यही है कि क्या ये काम वे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करेंगे। सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 20 फरवरी को मैदान में उतरेगी, जब उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा।
यह भी पढ़ें
अब तक नहीं चल पा रहा इस खिलाड़ी का बल्ला, अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा
जो रूट ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार किसी अंग्रेज बल्लेबाज ने किया ये कारनामा