भाजपा ने अनिल विज और किरोड़ीलाल मीणा को जारी किया नोटिस, 3 दिन में मांगा इन सवालों का जवाब


अनिल विज और किरोड़ीलाल मीणा को नोटिस।

Image Source : PTI
अनिल विज और किरोड़ीलाल मीणा को नोटिस।

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा और राजस्थान में अपने ही बड़े नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है। पार्टी ने हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज को कारण बताओं नोटिस और राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया है। बता दें कि दोनों ही नेता हरियाणा और राजस्थान में भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों नेताओं पर पार्टी ने क्यों एक्शन लिया है।

अनिल विज को भेजे गए नोटिस में क्या?

हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा अनिल विज को भेजे नोटिस में लिखा है- “यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है। आपका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी। चुनावी समय में, एक सम्मानित मंत्रिपद वहन करते हुए. इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन मे आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें।”

किरोड़ीलाल मीणा को क्यों मिला नोटिस?

राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, कथित फोन टैपिंग प्रकरण से जुड़े मामले में किरोड़ीलाल मीणा को ये नोटिस जारी किया गया है। किरोड़ीलाल मीणा को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उनसे तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

किरोड़ी लाल क्या बोले?

भाजपा द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर किरोड़ी लाल मीणा का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा- “मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। नोटिस प्राप्त होते ही तय समय अवधि में पार्टी नेतृत्व को जवाब प्रेषित किया जाएगा।”ट

ये भी पढ़ें- किसान नेताओं ने फिर से दिल्ली कूच का किया ऐलान, 25 फरवरी को पैदल ही होंगे रवाना

दिल्ली में कांग्रेस की जीरो की हैट्रिक से निराश पार्टी नेता, पूछा- तय करे, कौन सी राजनीति करेगी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *