महाकुंभ के तीनों अमृत स्नान के बाद अगला बड़ा स्नान कब? जानें शुभ समय और तारीख


Mahakumbh 2025

Image Source : KUMBH.GOV.IN
महाकुंभ

महाकुंभ 2025 को शुरू हुआ करीबन 1 माह होने को है, लोग अभी भी लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बसंत पंचमी के अंतिम अमृत स्नान (शाही स्नान) के बाद नागा संत अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल गए हैं। कुछ नागा साधु यहां से निकलकर सीधा वाराणसी पहुंचेंगे, जहां भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी। बसंत पंचमी के दिन करोड़ों लोगों ने अमृत स्नान में भाग लिया था। इसके बाद से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि महाकुंभ का अगला बड़ा स्नान कब है, तो ऐसे में आइए जानते हैं इसका जवाब…

कब है अगला बड़ा स्नान?

बता दें कि महाकुंभ के तीनों शाही स्नान यानी अमृत स्नान खत्म हो चुके हैं, पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति को हुआ था, दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दिन और तीसरा अमृत स्नान बंसत पंचमी को संपन्न हो गया। इसके बाद अब अगला बड़ा और खास स्नान माघ पूर्णिमा की तिथि यानी 12 तारीख को पड़ रहा है। ऐसे में जो लोग महाकुंभ के बड़े और फलदायी स्नान की तारीख का इंतजार कर रहे थे, वे इस तारीख पर महाकुंभ जा सकते हैं।

माघ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का खास महत्व माना गया है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी की शाम 06.55 बजे शुरू हो रही है, जो अगले दिन 12 फरवरी की शाम 07.22 बजे तक रहेगी। अब चूंकि हिंदू धर्म में शुभ कार्यों के लिए उदया तिथि को महत्व दिया जाता है, ऐसे में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी। उम्मीद की गई है कि इस दिन भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आएंगे।

स्नान-दान का शुभ समय

12 फरवरी के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05.19 बजे से 06.10 बजे तक रहेगा, फिर गोधूलि मुहूर्त- शाम 06.07 बजे से शाम 06.32 बजे तक रहेगा और अमृत काल- शाम 05.55 बजे से रात 07.35 बजे तक रहेगा। हालांकि ये सभी समय शुभ हैं, फिर भी ब्रह्म मुहूर्त के दिन दान और स्नान को बेहद शुभ माना गया है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:

Vastu Tips: होली से पहले घर जरूर लाएं ये 7 चीजें, सकारात्मक ऊर्जा और खुशियां देंगी दस्तक

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा करते समय इन मंत्रों का करें जाप, पूरी होगी सभी मनोकामना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *