महाकुंभ: प्रयागराज में महाभीड़ से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, बंद किया गया रेलवे स्टेशन, देख लें एडवायजरी


महाकुंभ में महाभीड़

Image Source : PTI
महाकुंभ में महाभीड़

प्रयागराज  में महाकुंभ में स्नान करने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसकी वजह से पूरा शहर जाम हो गया है। रविवार से महाभीड़ का आलम यह है कि 20 मिनट का रास्ता तय करने के लिए लोग कई घंटे तक जाम में फंसे रहे। प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ मेले के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा। भीड़ का आलम यह रहा कि प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

ट्रैफिक एडीसीपी ने बताई वजह

यातायात के एडीसीपी कुलदीप सिंह ने कहा कि, “वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और यात्री इस कोशिश में हैं कि वे जल्द से जल्द पहुंचने के लिए नजदीक से नजदीक आएं। इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है और इस भीड़ की वजह से हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है।  दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है। नजदीक वाली पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर वाली पार्किंग बड़ी है, फिर भी वाहन कतार में लगे हैं।

देखें वीडियो

इस बार बहुत ज्यादा लोग आ रहे हैं  

उन्होंने बताया कि आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग (मेला क्षेत्र के नजदीक) की क्षमता चार से पांच हजार वाहनों को खड़े करने की है, जबकि दूर की पार्किंग जैसे नेहरू पार्क और बेला कछार की पार्किंग में 20-25 हजार वाहन आ सकते हैं। स्नान पर्व पर स्थानीय लोगों के वाहन नहीं चलते हैं, लेकिन अभी सभी तरह के वाहन चल रहे हैं। सिंह ने कहा कि पिछले (2019) कुंभ में खासकर सामान्य दिनों में इतनी भीड़ नहीं आई थी लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है। उन्होंने ये भी  कहा कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के आसार नहीं दिखते।

भीड़ की वजह से बंद किया गया प्रयागराज संगम स्टेशन

वहीं, वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक (उत्तर रेलवे), लखनऊ कुलदीप तिवारी ने कहा, चूंकि प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ की वजह से यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में बाधा आ रही थी, ऐसे में प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अब यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ नियंत्रित होने के बाद स्टेशन को फिर से खोला जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का भी विचार किया जा रहा है। 

 

रेलवे ने की है खास व्यवस्था, जान लें

उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक एकल दिशा में आवागमन की व्यवस्था लागू की है। उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने जानकारी दी।

  • यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रवेश केवल शहर की ओर (प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 की ओर) से दिया जाएगा और निकासी केवल ‘सिविल लाइंस’ की तरफ से होगी। 


     

  • अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय की ओर से प्रवेश दिया जाएगा।

     
  • टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी। 

     
  • इसी प्रकार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या पांच से दिया जाएगा और उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी। 

(इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *