आईआईटी, कानपुर के हॉस्टल में छात्र का शव लटका मिला
उत्तर प्रदेश के कानपुर आईआईटी में पीएचडी के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान अंकित यादव के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर- 71 स्थित जागृति अपार्टमेंट का रहने वाला था। छात्र 2024 में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर आईआईटी कानपुर में केमिस्ट्री विभाग में पीएचडी स्कॉलर कर रहा था। बताया जा रहा है कि छात्र डिप्रेशन में था।
मृतक छात्र अंकित ने आईआईटी के ब्वॉयज हॉस्टल एच- 103 में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल में साथ रहने वाले छात्रों ने आईआईटी प्रशासन को अंकित द्वारा फांसी लगाने की जानकारी दी। इसके बाद आईआईटी प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को फंदे से उतारा
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अमित सहाय मौके पर पहुंचे। उन्होंने हॉस्टल के रूम का दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को फंदे से उतारा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मृतक के कमरे की बारीकी से छानबीन की। वहीं, चौकी प्रभारी अमित सहाय ने बताया कि हॉस्टल के अन्य छात्रों से बातचीत में तनाव की बात सामने आई है।
साथी छात्रों ने क्या बताया?
छात्रों ने बताया कि मृतक दो-तीन दिनों से तनाव में चल रहा था। मृतक अंकित के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया है। वहीं, पुलिस और आईआईटी प्रशासन ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
(रिपोर्ट- ज्ञानेंद्र शुक्ला)
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में कांग्रेस की जीरो की हैट्रिक से निराश पार्टी नेता, पूछा- तय करे, कौन सी राजनीति करेगी