परीक्षा पे चर्चा 2025
PPC 2025: कुछ राज्यों की बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो गई हैं और कुछ की होने वाली हैं। ऐसे में PM Narendra Modi आज देश भर के छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण आज सुबह 11 बजे शुरू होगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को खास टिप्स देते हैं। पहली बार, परीक्षा पे चर्चा एक नए प्रारूप में आयोजित होगा। फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी हस्तियां छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के बारे में टिप्स देंगी।
बता दें कि पीएम मोदी(PM Modi) द्वारा साल 2018 से ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। परीक्षा पर होने वाली यह चर्चा अब देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के स्टूडेंट्स के बीच भी लोकप्रिय हो रही है।