12 फरवरी को स्कूल बंद
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कल (12 फरवरी) सभी छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेगा। ये फैसला गुरु रविदास की जयंती मनाने की वजह से लिया गया है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने 12 फरवरी के दिन छुट्टी घोषित की थी। गुरु रविदास जयंती की वजह से ये छुट्टी घोषित की गई थी। इससे पहले गुरु रविदास जयंती पर रिस्ट्रिक्टेड होलीडे होता था। रिस्ट्रिक्टेड होलीडे एक वैकल्पिक छुट्टी होती थी, जिसे कर्मचारी चुन सकते थे कि वे इसे लेना चाहते हैं या नहीं।
कौन थे गुरु रविदास?
संत रविदास का जन्म यूपी के वाराणसी के एक गांव में हुआ माना जाता है। वे जूते बनाने का काम करते थे। वह एक आध्यात्मिक गुरू थे और उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या लाखों में है। जिस समय उनका जन्म हुआ, उस समय उत्तर क्षेत्र में मुगलों का शासन था। कई बार मुगलों द्वारा कोशिश की गई कि रविदास मुसलमान बन जाएं, जिससे उनके अनुयायी भी मुसलमान बन जाएंगे। लेकिन रविदास ने ऐसा नहीं किया। वह तो अपनी शिक्षाओं से लोगों के अंदर प्रकाश की किरण लाना चाहते थे। वह बराबरी में यकीन रखते थे और उनका आचरण सभी के लिए समान था।
सियासी गलियारों में चर्चा
दिल्ली में हालही में हुए विधानसभा चुनाव में आप को करारी हार मिली है और बीजेपी को शानदार जीत हासिल हुई है। ऐसे में एलजी का ये फैसला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि AAP को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस को इस बार भी शून्य सीटें मिली हैं। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।
हालांकि अभी बीजेपी ने दिल्ली के सीएम पद के लिए कोई चेहरा फाइनल नहीं किया है। अभी उस पर मंथन जारी है