“घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा…”, कारण बताओ नोटिस पर अनिल विज ने यूं दिया जवाब


अनिल विज

Image Source : PTI
अनिल विज

हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि वह बीजेपी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देंगे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अनिल विज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर लगातार बयानबाजी कर रहे थे, इसकी वजह से उन्हें नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को जारी किया गया। नोटिस में पार्टी ने विज से तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण की मांग की थी।

नोटिस पर अनिल विज का जवाब

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि वह पिछले तीन दिन से बेंगलुरु में थे और घर लौटने के बाद अपना जवाब तैयार करेंगे। अंबाला कैंट स्थित अपने घर जाने से पहले विज ने कहा, “मैं घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, खाना खाऊंगा और फिर अपना जवाब लिखने बैठूंगा, जिसे मैं आलाकमान को भेजूंगा।” विज ने कहा कि वह पार्टी के अंदर अपनी बात रखने का अधिकार रखते हैं, क्योंकि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा पार्टी के पक्ष में काम करते हैं।

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने विज को जारी नोटिस में कहा, “आपने हाल ही में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिए हैं। ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं। हम आपसे तीन दिन के भीतर इस मामले पर लिखित स्पष्टीकरण की उम्मीद करते हैं।”

अंबाला कैंट से 7 बार के विधायक विज (71 वर्ष) लगातार सैनी पर निशाना साध रहे थे। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को तवज्जो नहीं दी और दावा किया था कि विज नाराज नहीं हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

पंजाब को लेकर जारी अटकलों पर CM मान ने लगा दिया विराम, बोले- कांग्रेस वाले अपनी स्थिति पर ध्यान दें

आतंकवाद मुक्त होगा जम्मू-कश्मीर, जीरो घुसपैठ और Zero Terror Plan पर अमित शाह ने की अहम बैठक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *