छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग
रायपुर: छत्तीसगढ़ शहरी निकाय चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह से मतदान जारी है। बता दें कि राज्य भर में 10 नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, वोटों की गिनती 15 फरवरी को होनी तय है। इस चुनाव में कुल 44.74 लाख मतदाता हैं जिनमें 22.52 लाख पुरुष मतदाता हैं जबकि 22.73 लाख महिला मतदाता हैं।
चुनाव आयोग ने शहरी निकाय चुनाव के लिए राज्य भर में कुल 597 मतदान केंद्र निर्धारित किये हैं।
LIVE Updates
दुर्ग में अस्पताल वार्ड क्रमांक 29 की भाजपा प्रत्याशी रोशनी साहू ने वार्ड से पार्षद पद की निर्दलीय प्रत्याशी बबीता यादव पर जादू टोना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा-बबीता यादव नींबू काटकर फेंक रही हैं।
पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, उनके बेटे पंकज शर्मा और पोता मानस शर्मा ने वार्ड नंबर 32 में वोट डाला। एक साथ तीन पीढ़ियों ने मतदान किया।
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में अब तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सभी बूथों पर मतदान के लिए वोटर्स में उत्साह दिख रहा है।
धमतरी में वोटिंग के दौरान एक मतदाता की हार्ट अटेक से मौत हो गई।
रायपुर भाठागांव मतदान केंद्र में कई बूथों की EVM मशीन खराब हो गई है। मशीन खराब होने से मतदान रुक गया है।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव 2025 के लिए बिलासपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और कहा, “मैंने अपने परिवार के साथ वोट डाला है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपने घरों से बाहर आएं और वोट डालें। यह लोकतंत्र का त्योहार है और मैं सभी से इसमें भाग लेने का अनुरोध करता हूं…भाजपा राज्य की सभी सीटें जीतने जा रही है…”
बता दें कि इस चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे, जिसके परिणाम क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ मेयर चुनाव के बारे में बोलते हुए, सीएम साव ने कहा, “हम सभी शहरी निकायों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेंगे। 1 फरवरी को, सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराएंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी के सदस्यों को सक्रिय करेगा और शहरी निकाय चुनावों के लिए जिम्मेदारियां सौंपेगा।”
(इनपुट-एएनआई)