रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए एक राहत की खबर है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन से पहले टीम में शामिल हो गई हैं। पेरी ने पिछले सीजन में RCB की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन आगामी सीजन में उनकी भागीदारी को लेकर संदेह था। इसी बीच उनकी टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
चोटिल हो गईं थी पेरी
पेरी को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान चोट लग गई थी, जब वह पिंक बॉल टेस्ट के दौरान अपने बाएं कूल्हे पर अजीब तरीके से गिर गई थीं और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उस समय पेरी ने नंबर 10 पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन दर्द में होने के कारण वह कुछ खास नहीं कर सकीं। हालांकि, एक इंटरव्यू में पेरी ने कहा था कि वह टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगी।
आरसीबी ने सोमवार, फरवरी में पेरी के टीम में शामिल होने की घोषणा की और अब एक मजेदार वीडियो जारी किया है, जिसमें पेरी अपने साथियों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं, जबकि WWE के दिग्गज ‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन का संगीत बैकग्राउंड में बज रहा है। पेरी का आना आरसीबी के लिए राहत की बात है, खासकर जब वे नए सीजन से पहले पहले ही 3 विदेशी खिलाड़ियों को खो चुके हैं। सोफी मोलिनक्स और केट क्रॉस को चोट के कारण वापस जाना पड़ा, जबकि सोफी डिवाइन ने सीजन से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है।
शानदार रहा था WPL 2024
WPL 2024 में पेरी का प्रदर्शन शानदार था। उन्होंने दूसरे सीजन में ऑरेंज कैप जीता, जहां उन्होंने 9 मैचों में 69.40 की औसत और 125.72 की स्ट्राइक रेट से कुल 347 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे। आरसीबी 14 फरवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा के लिए अभियान शुरू करेगी, और यह देखना दिलचस्प होगा कि पेरी सीजन के पहले मैच में टीम का हिस्सा होंगी या नहीं।
यह भी पढ़ें
अहमदाबाद का सबसे बड़ा खिलाड़ी है ये बल्लेबाज, एक बार फिर दिख सकती है धमाकेदार पारी
IND vs ENG: भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव संभव, क्या रोहित शर्मा ले पाएंगे ये अहम फैसला