अयोध्या और काशी में भी उमड़ी भीड़
प्रयागराज में महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर काफी भीड़ है। लोग माघ पूर्णिमा के दिन संगम में पवित्र स्नान करने के लिए आ रहे हैं। सिर्फ प्रयागराज के महाकुंभ नगर में ही नहीं, काशी और अयोध्या में भी मुश्किल स्थिति दिख रही है। यहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि महाकुंभ नगर की तरफ जा रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपाय जारी हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कई नयी व्यवस्थाएं की हैं। लेकिन कई क्षेत्रों में यातायात जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
सरकार ने कही है ये बात
महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में की तरफ भी दर्शन करने के लिये जा रहे हैं। इस वजह से इन दोनों नगरों की भी यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है।उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम को कहा था कि ‘जाम की कोई स्थिति नहीं है।’ सूचना निदेशक शिशिर ने प्रयागराज जिले के बालसन चौराहा, मजार चौराहा, कलश चौराहा, इंडियन चौराहा, लखनऊ-प्रयागराज मार्ग, रीवा-प्रयागराज मार्ग और चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग समेत विभिन्न इलाकों में यातायात की आवाजाही के वीडियो भी साझा किए थे। लेकिन फिर भी सड़कों पर काफी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं।
देखें वीडियो
पटना रेलवे स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़
महाकुंभ पहुंचने के लिए बिहार से भी कई लोग प्रयागराज पहुंचने की कोशिश में हैं। पटना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को भी बहुत ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन मे सवार होने के लिए लोग पहुंचे हैं। अधिकतर AC डब्बे के गेट अंदर से बंद किए गए हैं लेकिन लोगों ने एक गेट का शीशा तोड़कर खुद गेट खोल लिया। फिर भीड़ अंदर गयी। स्टेशन पर मौजूद अधिकतर लोग ट्रेन में सवार नहीं हो सके।