मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊः महाकुंभ में जाने के लिए प्रयागराज से सटे यूपी के कई इलाकों में श्रद्धालुओं को भयंकर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के कारण यातायात की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को संभालने के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए खुद कमान संभाल ली है। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में एडीजी रैंक के दो बड़े पुलिस अफसरों से काफी नाराज दिखे।
एडीजी ट्रैफिक और एडीजी प्रयागराज से नाराज दिखे सीएम योगी
सूत्रों ने बताया कि सीएम योगी ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर से कहा कि आपके ऊपर इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी है। आप कैसे अपनी ज़िम्मेदारियों से बच सकते हैं। सबको अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी और दूसरों पर अपनी ज़िम्मेदारी नहीं डालनी होगी। वहीं एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण से सीएम योगी बेहद नाराज़ दिखे। मुख्यमंत्री ने भरी मीटिंग में एडीजी से कहा कि जब इतना जाम लग रहा था तो आप और आपकी टीम क्या कर रही थी। आपका काम तो सस्पेंशन वाला है।
‘सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है’, बोले सीएम योगी
मीटिंग में सीएम योगी ने कहा कि सभी क़ो पता है की छुट्टी वाले दिन भीड़ बढ़ती है तो शनिवार और रविवार क़ो आपने क्या व्यवस्था की। मुख्य स्नान के दिन आला अधिकारी मौके पर नहीं होते हैं। ऐसे में तो सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है।