एक्सप्लोर करें अमेरिका की खूबसूरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका एक बड़ा देश है। यहां प्राकृतिक सुंदरता से लेकर ऐतिहासिक हेरिटेज तक, सब कुछ देखने को मिल सकता है। क्या आपको भी देश-विदेश में घूमने-फिरने का शौक है? अगर हां, तो आप जब भी अमेरिका को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाएं, तो आपको अमेरिका की कुछ बेहद खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
ट्रैवलिंग लिस्ट में शामिल करें न्यूयॉर्क
अगर आप अमेरिका जा रहे हैं, तो न्यूयॉर्क को अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट का हिस्सा बनाना बिल्कुल भी न भूलें। न्यूयॉर्क की ऊंची-ऊंची इमारतें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। टूरिस्ट की अच्छी खासी तादाद हर साल इस जगह की वाइब का लुत्फ उठाने के लिए आती है। हालांकि, न्यूयॉर्क में आप प्राकृतिक नजारों का मजा भी उठा सकते हैं।
योसेमिटी नेशनल पार्क
कैलिफोर्निया में स्थित योसेमिटी नेशनल पार्क
अगर आप नेचर लवर हैं तो योसेमिटी नेशनल पार्क आपके लिए एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है। कैलिफोर्निया में स्थित योसेमिटी नेशनल पार्क बड़ी-बड़ी ग्रेनाइट चट्टानों, झरनों और विशालकाय सिकोइया वृक्षों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर कुछ समय बिताकर आप अपने सारे स्ट्रेस को भूल जाएंगे। अगर आप चाहें तो यहां पर योसेमिटी वैली, हाफ डोम और एल कैप्टन जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान भी बना सकते हैं।
ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क
एरिजोना में स्थित ग्रैंड कैन्यन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रैंड कैन्यन अमेरिका की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है। कोलोराडो नदी द्वारा निर्मित इस घाटी की खूबसूरती देख आपका दिल खुश हो जाएगा। अगर आप इस सुंदरता का असली मजा उठाना चाहते हैं, तो आपको सूर्यास्त और सूर्योदय के समय ग्रैंड कैनियन का नजारा जरूर देखना चाहिए।
अमेरिका में स्थित ये जगह इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि एक बार इन जगहों को एक्सप्लोर कर आपका मन नहीं भरेगा। अगर आपको घूमना-फिरना पसंद है तो आप बार-बार इन जगहों पर जाकर समय बिताना चाहेंगे।