दिशा वकानी।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सबसे ज्यादा पॉपुलर किरदार जेठालाल की पत्नी दया बेन का था। इस किरदार को एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया था। लोगों ने उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया, लेकिन फिर एक्ट्रेस ने शादी और बच्चे होने के बाद शो छोड़ दिया। कई सालों से वो शो में नजर नहीं आई हैं। लोगों को आज भी उनकी वापसी का इंतजार है। मेकर्स कई ऑडिशन्स के बाद भी उनकी जगह भर नहीं पाए हैं। सालों पहले ही टीवी इंडस्ट्री छोड़ चुकी एक्ट्रेस की चर्चा आए दिन होती रहती हैं। अब हाल ही में वो अपने एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें वो अपनी लाइफ पर एक मंत्र के प्रभाव के बारे में बात कर रही हैं और बता रही हैं कि कैसे उन्होंने हंसते-हंसते बेटी को जन्म दे दिया।
हंसते-हंसते पैदा हुआ बच्चा
हाल ही में एक्ट्रेस के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें वो अपना अनुभव साझा करती नजर आईं। शांतिकुंज से जुड़ने के बाद एक्ट्रेस अपने जीवन में गायत्री मंत्र के प्रभाव पर बात करती नजर आईं। उन्होंने बताया कि किस तरह सनातन धर्म से जुड़ने के बाद उनका झुकाव गायत्री मंत्र की ओर बढ़ा और उन्होंने इसकी ताकत को समझा। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी भी बताई। उन्होंने कहा कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान वो काभी डरी और घबराई हुई थीं, लेकिन डिलीवरी के दौरान चीजें विपरीत रहीं। गायत्री मंत्रा का उनके जीवन पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि वो डिलीवरी के वक्त बिल्कु भी असहज महसूस नहीं कीं, बल्कि इस दौरान वो हंसती-खिलखिलाती रहीं।
ऐसे हुई डिलीवरी
एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो पहली बार मां बनीं तो उन्हें अहसास हुआ कि डिलीवरी के वक्त कितनी तकलीफ होती है। इस वजह से वो काफी डर गई थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान ही एक्ट्रेस ने पेरेंटिंग का बी कोर्स किया था। उन्हें किसी ने बताया था कि डिलीवरी के वक्त चिल्लाना नहीं चाहिए, वरना गर्भ में बच्चा भी घबरा जाता है। इस बात ने दिशा वकानी को काफी कंफ्यूज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने गायत्री माता का मंत्र जाप करना शुरू किया। फिर हर चीज बदल गई और उन्होंने हंसते-हंसते अपनी डिलीवरी की। उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में गायत्री मंत्र का जाप चल रहा था। मेरी आंखें बंद थी और मैं हंस रही थी। ऐसे मैंने अपनी बेटी स्तुति को जन्म दे दिया।’
यहां देखें वीडियो
गायत्री मंत्र पढ़ने की देती हैं सलाह
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था। मैं हर प्रेग्नेंट महिला को ये मंत्र जाप करने के लिए कहती हूं। इससे ऐसी शक्ति मिलती है जो सब सरल कर देती है। हर बच्चे को गायत्री मंत्रा आना ही चाहिए। इसका अलग प्रभाव होता है। श्रद्धा के साथ इसे करने से बहुत फर्क पड़ता है।’ वैसे दिशा वकानी अब पूरी तरह से टीवी की दुनिया से दूर हैं वो अपने पति और परिवार का साथ वक्त बिताती हैं और अपनी दोनों बेटियों का ध्यान रखती हैं। फिलहाल एक्टिंग की दुनिया में वापसी का उनका कोई विचार नहीं है।