कपिल शर्मा
बीते दिनों यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अब स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो से शुरू हुआ ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समय रैना का ये शो अब लोगों के निशाने पर आ गया है और लगातार इसकी आलोचना हो रही है। इसी बीच अपने जोक्स को लेकर कपिल शर्मा भी सुर्खियों में आ गए हैं। कॉमेडियन्स के बिना फिल्टर के जोक्स करने पर शुरू हुआ ये विवाद अब कपिल शर्मा को भी अपने आगोश में खींच रहा है। इस विवाद के बीच कपिल शर्मा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल शर्मा भी मजाकिया अंदाज में मां-पिता के बीच कबड्डी खेलने को लेकर दोअर्थी जोक मारते दिख रहे हैं। इस जोक के बाद लोगों ने इसकी भी आलोचना की है और कपिल शर्मा भी इस विवाद में उलझते नजर आ रहे हैं।
इस विवाद के बीच कैसे उठा कपिल शर्मा का नाम?
दरअसल अपने ह्यूमर और हाजिर जवाबी को लेकर पहचाने जाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की शुरुआत में भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। हालांकि कपिल शर्मा ने इस आपत्ति के बाद अपने शो के कंटेंट को सुधारा था और फूहड़ता में कमी लाई थी। लेकिन इसके बाद भी कपिल का ह्यूमर कभी-कभी डार्क भी देखने को मिला था। कपिल शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल ने ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे फिल्मी सितारो को होस्ट किया था। करीब 1 साल पहले प्रीमियर हुए इस शो में कपिल शर्मा ने अपने स्टैंडअप में मां-पिता के शारीरिक संबंधों पर एक जोक मारा था जिसके दोहरे अर्थ थे। अब ये वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कॉमेडी के इस कल्चर के लिए कपिल शर्मा को भी उतना ही जिम्मेदार मान रहे हैं।
विवादों में घिरी स्टैंडअप कॉमेडी
बता दें कि बीते दिनों से फूहड़ता से भरी स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर काफी बातें हो रही हैं। बीते दिनों यूट्यूब के एक शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने मां-पिता के शारीरिक संबंधों पर एक फूहड़ सवाल पूछा था। जब इसका वीडियो लोगों के सामने आया तो लोग भड़क गए। महाराष्ट्र से लेकर आसाम तक रणवीर और शो के सूत्रधार समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने लगीं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसको लेकर काफी आलोचना की।
लगातार बढ़ रहा विवाद
अब ये विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विवाद को लेकर बॉलीवुड सितारों से लेकर सियासी सरताजों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वेशर्मा से लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने भी इसको लेकर कार्रवाई की बात कही थी। अब इस विवाद में कपिल शर्मा का भी नाम देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि क्या कपिल शर्मा की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।