दिल्ली मेट्रो ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को दी खुशखबरी, सफर के दौरान मिलेगी ये सहूलियत


दिल्ली मेट्रो

Image Source : ANI
दिल्ली मेट्रो

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के सफर को आसान बनाने जा रही है। छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कई उपाय किए हैं। डीएमआरसी ने कहा कि एडमिट कार्ड लेकर आने वाले छात्रों को मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी।

डीएमआरसी ने यह भी बताया कि छात्रों को टिकट ऑफिस मशीन (टीओएम) और कस्टमर केयर (सीसी) केंद्रों पर टिकट खरीदते समय भी प्राथमिकता दी जाएगी। दिल्ल मेट्रो ने कहा कि भीड़ के दौरान छात्रों को इसलिए प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वे समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें। 

इन पहलों का उद्देश्य लगभग 3.30 लाख छात्रों और हजारों स्कूल कर्मचारियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाना है, जो 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा अवधि के दौरान शहर भर में यात्रा करेंगे। चूंकि लगभग 3.30 लाख छात्र और हजारों स्कूल कर्मचारी दिल्ली में आवागमन करेंगे। इसलिए डीएमआरसी सीआईएसएफ के साथ मिलकर परीक्षा के दिनों में बढ़ती भीड़ को समायोजित करने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुविधा उपायों को लागू कर रहा है। 

दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो स्टेशनों पर कुछ छात्र-अनुकूल उपाय भी किए हैं। मेटो स्टेशनों पर विशेष केंद्रीकृत घोषणाएं की जाएंगी और परीक्षा केंद्रों के सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशनों की विस्तृत सूची DMRC की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध है।

जानकारी के अनुसार, सीबीएसई 15 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर रहा है जिसमें भारत और विदेशों के 8,000 स्कूलों के 44 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। परीक्षाएं भारत में 7,842 केंद्रों और विदेशों में 26 स्थानों पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएँ 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *