करण जौहर का लेटेस्ट लुक देख चौंके फैन
करण जौहर ने अपने करियर में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। करण अपनी फिल्मों के अलावा भी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी नेपोटिज्म को लेकर तो कभी अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर करण चर्चा में रहते हैं। करण अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। पिछले दिनों मशहूर फिल्म मेकर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में रहे और अब अपने लेटेस्ट अवतार से लोगों को हैरान कर रहे हैं। करण जौहर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां अपने लुक से करण ने सबको हैरान कर दिया।
करण जौहर का लेटेस्ट लुक देख हैरान हुए नेटिजंस
52 साल के करण जौहर का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म मेकर को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने ऐसा आउटफिट पहना था, जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया। एयरपोर्ट पहुंचे करण ने Doublet नाम के ब्रांड की डेरिसाइकिल निम स्वेटर और पैंट पहना था। इस स्वेटर की कीमत डेढ़ लाख के आस-पास होगी। करण का ये आउटफिट महंगा होने के साथ-साथ अतरंगी भी था।
कटे-फटे कपड़ों में दिखे करण जौहर
प्रोड्यूसर का स्वेटर और पैंट जगह-जगह से फटा था, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने करण जौहर का लेटेस्ट लुक देखकर कमेंट में लिखा- ‘इतने पैसे होने के बाद भी बंदे के क्या हालात हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बिलेनियर का भिखारी लुक।’ एक और यूजर लिखता है- ‘क्या फकीरी हाल है फैशन के नाम पर।’ करण के लुक पर यूजर कमेंट करते हुए अपनी हैरानी जाहिर कर रहे हैं।
करण जौहर ने घटाया वजन
इससे पहले करण जौहर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में थे। प्रोड्यूसर ने पिछले कुछ दिनों में काफी वजन कम किया है और उनका ट्रांसफॉर्मेशन कईयों के लिए हैरानी भरा रहा। दरअसल, पिछले दिनों करण जौहर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह ज्यादा ही पतले लग रहे थे। पिछले कुछ महीनों में करण जौहर ने काफी वजन कम कर लिया है और अब करण का लेटेस्ट लुक लोगों को हैरान कर रहा है।