आशीष शेलार
मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) में बड़ी फूट पड़ सकती है। महाराष्ट्र सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी और संस्कृतिक और मंत्री आशीष शेलार ने दावा किया कि कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के कई लोग उनके संपर्क में हैं। वहीं उन्होंने एकनाथ शिंदे की सेना द्वारा ऑपरेशन टाइगर चलाने के दावे को भी सही ठहराया और कहा कि इसमें गलत क्या है? उद्धव ठाकरे के कई नेता एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। वहीं आदित्य ठाकरे को लेकर आशीष सेलार ने कहा कि वे मुंबई के नेता नहीं बन सकते, मुंबई उनके हाथ में अब नहीं रही।
उद्धव ठाकरे के लोग रोज छोड़ कर जा रहे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी ऑपरेशन टाइगर चला रही है, इस का उत्तर देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शेलार ने कहा कि इसमें गलत क्या है? शिंदे अपने दल को बड़ा करना चाहते हैं, उनका स्वागत है। उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी की बढ़ाएं उनको शुभकामनाएं।आशीष शेलार ने कहा कि कांग्रेस में आपस में सामंजस्. नहीं है, उद्धव ठाकरे के लोग रोज छोड़ कर जा रहे हैं, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी में सामंजस्य बनाएं, शरद पवार एकनाथ शिंदे का स्वागत कर रहे हैं तो उद्धव ठाकरे को तकलीफ है।
मुंबई भी उनके हाथों से जाने वाली है
आशीष शेलार कहा कि आदित्य ठाकरे मुंबई के नेता बन जाएं तो बहुत है। मुंबई भी उनके हाथों से जाने वाली है। अब मुंबई बचेगी क्या? यह सवाल उठ रहा है। एकनाथ शिंदे ने जो कहा कि उन्हें हल्के में मत लीजिए। पूरा इशारा उद्धव ठाकरे मातोश्री की तरफ है। हर बार एकनाथ शिंदे को रोकने का प्रयास उद्धव ठाकरे करेंगे तो इसलिए उन्होंने बोला कि उन्हें हल्के में मत लो। महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि बहुत सारी पार्टियों के लोग बहुत सारे लोगों उनके संपर्क में है। उद्धव ठाकरे के बहुत से ऐसे लोग हैं जो उनके संपर्क में हैं।
रणबीर इलाहाबादिया पर लिया जा रहा एक्शन
वहीं यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार काफी सख्त है। आशीष शेलार कहा कि रणवीर इलाहाबादिया के साथ जो लोग हैं उनके ऊपर कारवाई की जा रही है। FIR रजिस्टर किया गया है। जांच भी चल रही है। कल मंत्रालय में खुद उन्होंने बैठक ली है । मराठी थिएटर में भी इसी प्रकार की कार्यक्रम हो रहे हैं।कांदे पोहे नाम के कुछ कार्यक्रम चल रहे हैं।वो सेंसर की परमिशन नहीं लेते। थिएटर में टिकट बेचकर कार्यक्रम कर रहे और वह भी अश्लील है। उनके ऊपर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।