Home Theatres की कीमत में 70% तक की गिरावट, Sony, LG, Boat, Philips के ये स्पीकर्स हिला देंगे घर की दीवारें


Home Theatres, Home Theatre Discount, Tech News, Sony speakers, Sony Home Theaters

Image Source : फाइल फोटो
फ्लिपकार्ट की सेल में होम थिएटर्स के दाम में आई बड़ी गिरावट।

म्यूजिक सुनना सबको अच्छा लगता है। म्यूजिक हमें रिलैक्स फील कराता है। लेकिन, म्यूजिक सुनने का असली मजा एक अच्छे स्पीकर्स या फिर होम थिएटर्स में ही मिलता है। अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस समय होम थिएटर्स की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। इससे आप Bose, Sony, Boat, LG और Philips समेत दूसरे ब्रैंड के होम थिएटर्स को काफी किफायती दाम में खरीद सकते हैं।

अगर आप भी घर पर हाई फाई पब जैसी पार्टी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट आपको बेहतरीन मौका दे रहा है। आप इस समय सस्ते दाम में बजट और प्रीमियम कैटेगरी के होम थिएटर्स को खरीद सकते हैं। आइए आपको फ्लिपकार्ट पर होम थिएटर्स पर मिलने वाले कुछ बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताते हैं।

Home Theatres को सस्ते में खरीदेन का मौका

F&D F590X 120 W Bluetooth Home Theatre: F&D की तरफ से आने वाला यह होम थिएटर एक 2.1 चैनल वाला होम थिएटर है। मतलब इसमें आपको एक बूफर के साथ दो स्पीकर देखने को मिलते हैं। इस होम थिएटर की कीमत 7999 रुपये है लेकिन अभी इस पर 21% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

SONY SRS-XV900 Wireless Portable Bluetooth Party Speaker: यह एक पोर्टेबल पॉर्टी स्पीकर है जो कि काफी पॉवरफुल है। इसमें आपको स्टीरियो चैनल का सपोर्ट मिलता है। सोनी के इस प्रीमियम स्पीकर की कीमत 99,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को इस पर 35% की छूट दे दी है। आप इस प्रीमियम होम थिएटर को सिर्फ 64,990 रुपये में खरीद सकते  हैं।

LG SC9S Dolby Atmos OLED C Matching Bracket Speaker: LG की तरफ से आने वाला यह प्रीमियम स्पीकर 89,990 रुपये की कीमत में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। अगर पार्टी के शौकीन हैं तो यह स्पीकर आपको निराश नहीं करेगा। इसमें आपको 400W का साउंड आउटपुट मिलता है। फ्लिपकार्ट अभी इस पर 61% का धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

PHILIPS SPA9070/94 70 W Bluetooth Tower Speaker: फिलिप्स एक प्रीमियम ब्रैंड है। अगर आप फिलिप्स का होम थिएटर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट  आपको फिलिप्स के होम थिएटर्स पर तगड़े ऑफर्स दे रहा है। PHILIPS SPA9070/94 70 W की कीमत इस समय 13,990 रुपये है जिसे 22% डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 10,800 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

F&D T35X 160 W Bluetooth Tower Speaker: अगर आप अपने घर के लिए टॉवर स्पीकर्स लेना चाहते हैं तो इसकी तरफ जा सकते हैं। एफ एंड डी के इस टॉवर स्पीकर की कीमत 18,980 रुपये है लेकिन इस पर अभी 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस प्रीमियम टॉवर होम थिएटर को सिर्फ 9490 रुपये में खरीद सकते हैं। 

SONY SA-D40 80 W Bluetooth Home Theatre: सोनी के होम थिएटर्स या फिर स्पीकर्स कितने अच्छे साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं ये किसी को बताने की जरूर नहीं है। SONY SA-D40 80 W होम थिएटर 4.1 चैनल के साथ आता है मतलब इसमें आपको 4 दमदार स्पीकर्स मिलते हैं। इसकी कीमत वैसे तो 11,990 रुपये है लेकिन अभी आप इसे 24% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Boult Bassbox X180 with 180W Power: बोल्ट की तरफ से आने वाले इस स्पीकर में इस समय धमाकेदार छूट दी जा रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस स्पीकर्स की कीमत 19,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में 70% तक की भारी कटौती की है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको सबबूफर के साथ 2.1 चैनल का सपोर्ट दिया गया है। इसमें आपोक 180W का धमाकेदा साउंड आउटपुट मिलता है।

boAt Aavante Bar 2400 Pro: Boat एक पॉपुलर कंपनी है। Boat की तरफ से आने वाले इस होम थिएटर में आपको 220 वॉट का तगड़ा साउंट आउटपुट मिलता है। यह स्पीकर 5.1 चैनल के साथ आता है जिसमें एक बड़ा सा साउंडबार दिया गया है। इस होम थिएटर की कीमत 24,990 रुपये है लेकिन अभी आप इसे 69% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ यह सिर्फ 7,499 रुपये में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- BSNL ने 425 दिन का कर दिया जुगाड़, 15 महीने के लिए रिचार्ज और डेटा की टेंशन हुई खत्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *