नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 14-15 पर कैसा था मंजर, यात्रियों ने रो-रोकर बताया आंखों देखा हाल, देखें VIDEO


New Delhi Railway Station Stampede

Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, रेलवे ने किया भगदड़ से इनकार

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर है। यहां प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। हालांकि रेलवे ने भगदड़ से इनकार किया है। सीपीआरओ उत्तर रेलवे ने बयान जारी कर कहा है, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं है। यह महज एक अफवाह है। उत्तर रेलवे (प्रयागराज के लिए) दो नियोजित विशेष ट्रेनें चला रहा था।’


रेलवे का आधिकारिक बयान भी सामने आया है और उसने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं। 

रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने क्या बताया?

रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक पुरुष यात्री ने बताया कि मेरी बहन दब गई है। वह हॉस्पिटल में एडमिट है। महिला यात्री ने बताया कि उसकी ननद के मुंह से पीला झाग निकल आया। हम जीने से नीचे जा रहे थे लेकिन लोग धक्का दे रहे थे। यात्री ने बताया कि मेरी बहन को एक-डेढ़ घंटे से होश नहीं आया है। 

एक महिला ने बताया कि वह और उसकी बेटी दोनों दबी थीं। कोई लाइन नहीं थी। एक यात्री ने कहा कि मेरा मुंह बाहर निकला हुआ था, बाकी पूरा शरीर दबा हुआ था। यात्री ने कहा कि पुलिस ने सही से काम नहीं किया। स्टेशन पर स्ट्रेचर भी नहीं था।

यात्रियों ने इस घटनाक्रम को लेकर प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और उनका कहना है कि लोग दबे हुए थे लेकिन रेस्क्यू करने के लिए कोई मौजूद नहीं था।

एक यात्री ने कहा कि कुछ लोग अनजान थे और उपद्रवी थे। वह जयकारा लगाते हुए निकल गए और उनकी वजह से ही ये माहौल खराब हुआ है। यात्रियों से बातचीत में ये सामने आया है कि क्राउड मैनेजमेंट के लिए पुलिस प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं थी।

बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म को खाली करा लिया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *