इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी?
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर शुरू हुआ विवाद अब लगातार बढ़ता जा रहा है। समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया सहित कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। रणवीर अल्लाहबादिया ने विवादास्पद टिप्पणियों के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर से राहत की मांग करते हुए भारत के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इस बीच कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस मुद्दे पर रिएक्शन दे चुके हैं। कई सेलिब्रिटी रणवीर अल्लाहबादिया की पेरेंट्स पर की गई टिप्पणी से नाराज दिखे। अब इस पूरे मामले पर पंकज त्रिपाठी ने भी अपनी राय रखी है।
सेंसिबिलिटी कहां है?
पंकज त्रिपाठी ने स्क्रीन के साथ इंटरव्यू के दौरान इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा- ‘ये इंटरनेट की दुनिया है और हर किसी की अपनी राय होती है। इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां बहुत से लोग अचानक फेमस हो जाते हैं। नाम और शोहरत मिल जाती है, लेकिन यहां सेंसिबिलिटी कहां है? क्या इन मशहूर लोगों के पास साहित्य का ज्ञान या सामाजिक व्यवहार जैसी जरूरी इंटेलिजेंस है? हर किसी को, जो भी इस समाज में रह रहे हैं उन्हें कल्चरल और सोशल वैल्यू को जानने की जरूरत है।’
मनोरंजन के नाम पर कुछ भी कहेंगे?
पंकिज त्रिपाठी ने आगे कहा- ‘अगर कोई क्लियर सेंसरशिप नहीं है तो इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप मनोरंजन के नाम पर कुछ भी कहेंगे। बकवास बोलकर मजा लेना ठीक है, लेकिन बकवास बोलकर घमंड दिखाना बिल्कुल ठीक नहीं है। इससे भी ज्यादा जरूरी बात ये है कि आपकी बकवास भी पूरी तरह निरर्थक नहीं होनी चाहि। इन सब चीजों को महत्व देना चाहिए। वायरल कोई भी हो सकता है, ये वायरस बीमारी की तरह कुछ दिन रहेगा और फिर गायब हो जाएगा और हम आगे बढ़ जाएंगे।’
सोच-समझकर बोलना चाहिए
पंकज त्रिपाठी ने इसी के साथ कहा- ‘सफलता कैसी होती है, ये बहुत सी चीजों पर निर्भर करता है। हालांकि, मैं इन सब चीजों पर बहस नहीं कर रहा कि कौन सही है और कौन गलत, लेकिन अगर आपके पास शब्दों की ताकत है तो जो भी कह रहे हैं उसे समझिए, क्योंकि लोग उससे प्रभावित होते हैं। आपको बहुत जिम्मेदारी और ध्यान से कोई बात बोलनी चाहिए।’