रणबीर कपूर की ये हीरोइन दोबारा बनने वाली है मां, न्यू ईयर पर दिया था HINT अब कन्फर्म कर दी खबर


ileana d cruz

Image Source : INSTAGRAM
इलियाना डिक्रूज ने दी गुड न्यूज

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में इलियाना ने 2024 के कुछ खास पलों की झलक शेयर की थी, जिसमें से अधिकांश तस्वीरें और क्लिप उनके पति माइकल और बेटे कोआ फीनिक्स डोलन से जुड़ी थीं। इसी वीडियो में लोगों की नजर एक्ट्रेस के ‘अक्टूबर’ सेगमेंट पर गई, जिसकी क्लिप में उन्हें कैमरे के सामने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट रिजल्ट दिखाते देखा गया। इस पोस्ट में ‘प्रेग्नेंट’ शब्द स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिसके बाद फैंस ने ये अंदेशा लगाना शुरू कर दिया की ‘बर्फी’ एक्ट्रेस दोबारा मां बनने वाली हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने कुछ पुख्ता नहीं किया था। मगर अब अभिनेत्री ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की न्यूज कन्फर्म कर दी है।

दोबारा प्रेग्नेंट हैं इलियाना डिक्रूज

इलियाना डिक्रूज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ स्नैक्स की फोटो शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की कि वह दोबारा प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्नैक्स की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुझे बताओ कि तुम प्रेग्नेंट हो, बिना बताए कि तुम प्रेग्नेंट हो।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट से एक बात तो साफ हो गई है कि वह दोबारा मां बनने वाली हैं। इस पोस्ट को देख इलियाना के फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

2023 में रचाई थी शादी

इलियाना डिक्रूज ने 2023 में माइकल डोलन से गुपचुप शादी रचाई थी। उन्होंने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी थी, ना ही सोशल मीडिया पर कोई तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर की और सबको चौंका दिया। इलियाना ने अगस्त 1, 2023 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इलियाना ने फैंस को बेटे की झलक दिखाई और गुड न्यूज शेयर की।

ileana d cruz

Image Source : INSTAGRAM

इलियाना डिक्रूज ने दी गुड न्यूज

इलियाना की दोस्त के साथ तस्वीरें

अब एक्ट्रेस दोबारा मां बनने वाली हैं, हालांकि अब तक उन्होंने इससे संबंधित कोई तस्वीर साझा नहीं की है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी कम ही पोस्ट शेयर कर रही हैं। उनके लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो उन्होंने जनवरी 30 को कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वह अपनी एक दोस्त के साथ पोज करती नजर आई थीं। इन फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक डॉटेड ड्रेस में पोज देती दिखी थीं, लेकिन इसमें उनका चेहरा ही दिखाई दे रहा था।

इस फिल्म में नजर आई थीं इलियाना

वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में इलियाना ने नोरा की भूमिका निभाई थी। फिल्म में इलियाना के साथ विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति भी नजर आए थे। ‘दो और दो प्यार’ डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इसके अलावा इलियाना ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल वो फैमिली टाइम बिता रही हैं और ज्यादा समय अपने बेटे और पति को ही दे रही हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *