शीबा आकाशदीप ने शेयर किया आदित्य पंचोली से जुड़ा किस्सा
एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने एक्टिंग करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों और बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। शीबा ने हाल ही में इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे चमक-दमक से भरी इंडस्ट्री पर्दे के पीछे पूरी तरह से अलग है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां फीमेल एक्टर्स के लिए काम करना बेहद मुश्किल है। इसी दौरान शीबा ने आदित्य पंचोली को लेकर भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने 1995 की फिल्म ‘सुरक्षा’ के सेट पर आदित्य पंचोली के साथ हुई अपनी लड़ाई के बारे में बताया, जब अभिनेता उन्हें भरे सेट पर गाली देने लगे।
जब दो शिफ्ट के बाद सेट पर पहुंचीं शीबा
शीबा ने पिंकविला के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया और कहा- ‘मैं थकी हुई थी और आधी रात का समय था। मैं दो शिफ्ट निपटाने के बाद सेट पर पहुंची थी। मैं अपनी कार में सो रही थी। सेट पर पहुंची तो शूट के लिए कार से निकली, उस वक्त वहां कोई वैन नहीं थी। डायरेक्टर शॉट समझाने वाले थे और उसने मुड़ कर कुछ बोला कि ‘ये ऐसे करो’ और ऐसा ही कुछ। मैं इतनी नींद में थी, मैंने बोला- आप अपना काम करो ना। वो इतना ट्रिगर हो गया, उस टाइम वो बहुत जल्दी ट्रिगर हो जाता था। बहुत गाली-गलोच, चिल्लम-चिल्ली हो गई उस टाइम, बीच सड़क पे आधी रात को।’
आदित्य पंचोली को देख जब डर गई थीं शीबा
उस मोमेंट को याद करते हुए शीबा ने आगे कहा- ‘मैं बुरी तरह डर गई, मैं रोने लगी और प्रोड्यूसर की तरफ देखा, जो मेरी तरफ देख भी नहीं रहे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि जब हीरो और हीरोइन सेट के बीच लड़ने लगें तो क्या करना है। मैं अपनी कार में जाकर बैठ गई, दरवाजा बंद किया और सेट से चली गई। ये पहली बार था जब मैं इस तरह सेट छोड़कर गई थी। मैंने कहा, मैं अब काम नहीं करूंगी, मैं नहीं कर सकती। उसने मुझे गाली दी और आपने कुछ नहीं कहा। मैं अब सेट पर कभी नहीं आऊंगी।’
फिर कभी सेट पर नहीं लौटीं शीबा
शीबा ने खुलासा किया कि वह फिल्म पर अपना काम पूरा करने के लिए कभी वापस नहीं लौटीं। ‘सुरक्षा’ राजू मवानी द्वारा निर्देशित 1995 की हिंदी एक्शन-कॉमेडी है, जिसमें आदित्य पंचोली, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता, शीबा और मोनिका बेदी शामिल हैं। कहानी छोटे-मोटे अपराधियों सूरज और राजा की है, जो एक किरण से एक महंगी हीरे की अंगूठी चुराने की साजिश में फंस जाते हैं।