इंस्टाग्राम
Instagram पर अगर आपको कोई पोस्ट पसंद नहीं आएगा तो अब आप उसे ‘Dislike’ कर सकेंगे। Meta अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इस फीचर को टेस्ट कर रहा है। लंबे समय से यूजर्स इस फीचर की डिमांड कर रहे हैं। हाल में आई कई रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में जानकारियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिसलाइक बटन इंस्टाग्राम में दिए गए हार्ट शेप वाले लाइक बटन के साथ दिया जाएगा। किसी पोस्ट के पसंद न आने पर यूजर्स इस बटन पर टैप कर सकते हैं। यह डिसलाइक बटन नीचे की तरफ दिए गए एरो की तरह दिखेगा।
जल्द मिलेगा Dislike बटन
इंस्टाग्राम पर दिखने वाले किसी पोस्ट पर यूजर्स अपनी आपत्ति जताने या फिर सहमति नहीं होने पर इस बटन को टैप करेंगे। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इंस्टाग्राम का यह डिसलाइक बटन देखने में Reddit के डाउनवोट बटन की तरह ही दिखेगा। यह बटन पोस्ट के साथ-साथ रील्स को डिसलाइक करने के लिए भी यूज किया जाएगा। फिलहाल किसी पोस्ट पर आप केवल लाइक कर सकते हैं। पोस्ट पसंद न आने पर इंस्टाग्राम यूजर उसे डिसलाइक नहीं कर पाएंगे।
एक X यूजर ने इंस्टाग्राम के इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें हार्ट शेप वाले लाइक बटन के साथ एक डाउन ऐरो वाला बटन देखा जा सकता है, जिसे डिसलाइक बटन कहा जा रहा है। Meta अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस फीचर को फिलहाल कुछ बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है। ऐसे में इस फीचर को आने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है।
कुछ यूजर्स ने जताया विरोध
हालांकि, कुछ नेटिजन्स ने इंस्टाग्राम के इस अपकमिंग फीचर को लेकर विरोध भी जताया है। यूजर्स का कहना है कि इस फीचर के आने के बाद इंस्टाग्राम क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट अपलोड करने से पहले 100 बार सोचेंगे और उनके अंदर यह डर पैदा हो सकता है कि कोई उसके पोस्ट को डिसलाइक न कर दे। Meta अपने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए फिलहाल यह फीचर टेस्ट कर रहा है। आने वाले समय में इसे मेटा के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक में भी जोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – Google Pay में आ रहा धांसू AI फीचर, अब बोलकर होगा UPI पेमेंट