2026 के बंगाल चुनाव को लेकर सुकांत मजूमदार ने कह दी बड़ी बात, ममता पर सीधा हमला


सुकांत मजूमदार और ममता बनर्जी

Image Source : PTI
सुकांत मजूमदार और ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर कहा कि रेल मंत्रालय इस घटना की जांच कर रहा है, ताकि यह समझा जा सके कि क्या कोई साजिश या झूठी खबर फैलाई गई थी, जिसने इस प्रकार की घटना हुई। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने पद के लिए बेहद सक्षम हैं और इस मामले की पूरी जांच करेंगे।

“हार के लिए बहाना तैयार कर रहीं”

इसके साथ ही, ममता बनर्जी के बयान पर भी सुकांत मजूमदार ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी का काम बांग्लादेश से आए मुसलमानों के नाम अपने वोट बैंक में जोड़ना है। वह जानती हैं कि 2026 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए वह अपनी हार के लिए एक बहाना तैयार कर रही हैं।”

2026 के चुनाव को लेकर ममता का ऐलान

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2026 के बंगाल चुनाव को अकेले लड़ने का ऐलान किया है। बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ किसी प्रकार के गठबंधन की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल कर राज्य में सत्ता बरकरार रखने की बात कही है।

दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने का दावा

ममता बनर्जी ने पार्टी के विधायकों से कहा, ‘‘तृणमूल 2026 में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी। हमें किसी की मदद की जरूरत नहीं है। हम अकेले लड़ेंगे और अकेले जीतेंगे।” मुख्यमंत्री ममता ने विश्वास जताया कि टीएमसी लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी और कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी शुरू हो जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-

राहगीरों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, बुजुर्ग शख्स की हुई मौत; 2 घायल

नोएडा एक्सप्रेस वे पर खराब हुई गाड़ी तो कटेगा 20 हजार तक का चालान, ट्रैफिक पुलिस ने जो कहा पढ़ लें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *