विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ के रिलीज को आज तीसरा दिन है और फिल्म हिट होने की राह पर है। सेकनिल्क के अर्ली एस्टिमेट आंकड़ों के मुताबिक छावा ने 3 दिनों में लगभग 86 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है और 100 करोड़ी क्लब से महज 14 करोड़ दूर है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की विक्की कौशल के साथ ये लगातार दूसरी हिट फिल्म है। इससे पहले 2023 में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ भी 100 करोड़ी फिल्म दे चुके हैं। छावा में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना की भी काफी तारीफ हो रही है। हालांकि 2 बीते 2 दिनों के मुकाबले तीसरे दिन की कमाई के आंकड़ों में कमी आई है।
इस साल की दूसरी 100 करोड़ी बॉलीवुड फिल्म बनेगी छावा?
विक्की कौशल ने बीते साल 2024 में भी एक सुपरहिट फिल्म दी थी जिसकी कमाई 100 करोड़ रुपयों से ऊपर रही थी। अब इस साल की शुरुआत भी विक्की ने हिट फिल्म से की है। छावा अब 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है और इस साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म बन सकती है। इससे पहले बीते महीने जनवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने 111 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। ये फिल्म साल की पहली बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म बन गई है। अब विक्की कौशल की छावा 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म है। छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन घटकर 18 करोड़ पर पहुंच गया है। हाालंकि ये सेकनिल्क का अर्ली एस्टिमेटेड डाटा है जिसमें फेर बदल भी हो सकती है।
हिट है एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी
विक्की कौशल और लक्ष्मण उतेकर दोनों की ये एक्टर-डायरेटर की ये जोड़ी भी हिट है। दोनों ने ये लगातार दूसरी सुपरहिट फिल्म दी है। विक्की ने 2 साल पहले लक्ष्मण के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म में काम किया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हालांकि इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ सारा अली खान लीड रोल में नजर आई थीं। अब इस बार इस एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी के लिए रश्मिका मंदाना फिट बैठी हैं। रश्मिका ने छावा में लीड रोल निभाया है और काफी तारीफें भी बटोरी हैं।
फैन्स को विक्की कौशल ने कहा शुक्रिया
छावा को लेकर सिनेमाघरों से फैन्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसके कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जिसमें सिनेमाघरों में भी फिल्म के सीन्स पर तालियां पीटते लोग दिख रहे हैं। लोगों के इस रिस्पॉन्स के बाद विक्की कौशल ने फैन्स को शुक्रिया भी कहा है। विक्की कौशल ने कहा था। विक्की ने इसके लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, ‘आपके प्यार ने छावा को सचमुच जिंदा कर दिया। आप जो भी फोटो, वीडियो और अपने इमोशन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, मैं सब देख रहा हूं। आपके इतने प्यार का शुक्रिया और मैं आप सभी का आभारी हूं। हम सब मिलकर शंभाजी महाराज का सम्मान करते हैं।’