Champions Trophy: दुबई पहुंचते ही चोटिल हुआ टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी, दर्द से कराह उठा


Champions Trophy 2025

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का मंज सज चुका है और 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान और UAE में हाईब्रिड मॉडल पर चैंपियंल ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसमें शिरकत करने के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। बता दें, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला भी दुबई में 23 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। दुबई पहुंचने के बाद अगले दिन से ही टीम इंडिया के खिलाडियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

जमकर बहाया पसीना

भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ICC के खूबसूरत ICC एकेडमी के मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की, जिसमें मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया। BCCI की नई गाइडलाइन के कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था, लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने अभ्यास किया। सभी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आए। 

इंग्लैंड के खिलाफ T20 और वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे। उन्होंने शुरूआत छोटे रनअप के साथ की। बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लैंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए।  बल्लेबाजों के अभ्यास के लिये उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की।

पंत को लगी गेंद 

हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला। पंड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी। वह दर्द से कराह उठे लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया। पंड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे। वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आये। कोहली अभ्यास के दौरान काफी फोकस दिखे। रोहित भी अच्छे मूड में नजर आए। बल्लेबाजों के नेट प्रैक्टिस के दौरान हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और ऋषभ पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया। 

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम को कभी नहीं हरा सकी है टीम इंडिया, 25 साल बाद फिर होगी भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब इस बड़े मैच से भी हुई धाकड़ भारतीय खिलाड़ी की छुट्टी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *