IPL 2025 के पहले मैच से ही हार्दिक पांड्या बाहर, मुंबई इंडियंस को लगा सबसे तगड़ा झटका


हार्दिक पांड्या

Image Source : IPL
हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन ही मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी और उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। जबकि मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और इस सीजन हार्दिक उसके खिताब में इजाफा करना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले ही उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। जब वह  CSK के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। 

हार्दिक पांड्या पर लगा था एक मैच का बैन 

मुंबई की टीम ने आईपीएल 2024 का अपना आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था और इस मैच में मुंबई की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के लिए 30 लाख रुपए और इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के प्लेयर्स पर 12 लाख रुपए  या उनकी संबंधित मैच फीस का 50%, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया। वहीं आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम तीन बार मिनिमम ओवर रेट बनाए रखने में विफल साबित हुई थी। इसी वजह से कप्तान हार्दिक को एक मैच के लिए बैन भी कर दिया था। तब पिछले सीजन मुंबई अपना आखिरी मैच खेल चुकी थी। इसी वजह से अब हार्दिक का बैन आईपीएल 2025 के पहले मैच में जारी रहेगा। 

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं कप्तानी 

हार्दिक पांड्या ने अभी तक IPL के 137 मैचों में कुल 2525 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर 10 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह 64 विकेट भी लेने में सफल रहे हैं। अब हार्दिक के आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में मौजूद ना होने की वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं। वह भारतीय टी20 टीम के कैप्टन भी हैं और उनके पास अनुभव है, जो मुंबई के काम आ सकता है। 

IPL 2024 में किया था खराब प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और Points Table में आखिरी पायदान पर रही थी। तब मुंबई ने सिर्फ 4 मैच जीते थे और 10 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2025 schedule: IPL शेड्यूल का ऐलान, 22 मार्च से आगाज, जानिए कब-किससे और कहां होगी टक्कर?

IPL 2025 में CSK और MI के बीच होंगे इतने मैच, जानें तारीख और दोनों टीमों का पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *