ट्रैप में फंसी महाकुंभ की वायरल गर्ल, भोली भाली मोनालिसा को दिया गया झांसा? खड़ा हुआ नया विवाद


monalisa

Image Source : INSTAGRAM
सनोज मिश्रा और मोनालिसा।

‘महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा लगातार चर्चा में बनी हुई। कई दिनों पहले ही खबरें आईं कि इंदौर की रहने वाली मोनालिसा भोसले को निर्देशक सनोज मिश्रा हीरोइ बनाएंगे। वो उन्हें फिल्म का ऑफर देकर मुंबई भी ले गए। इस बीच सोशल मीडिया पर लगातार मोनालिसा भी अपनी लाइफ अपडेट देती रहीं। उन्होंने अपनी पहली विमान यात्रा से लेकर पढ़ाई-लिखाई और एक्टिंग की क्लासेज शुरू होने की अपडेट दी। इसी बीच वो ब्रैंड इवेंट में भी पहुंचीं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि मोनालिसा भोसले को ट्रैप में फंसाया गया है। उनके भोलेपन का फायदा फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक उठा रहे हैं। ऐसे दावे करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक फिल्म प्रोड्यूसर है। फिलहाल इन आरोपों पर सनोज मिश्रा ने बी रिएक्ट किया है और अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। फिलहाल पहले आपको पूरा मामला बताते हैं। 

‘ट्रैप में मोनालिसा’

प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा, ‘मोनालिसा ट्रैप में फंसी हैं। मुझे मोनालिसा के ऊपर और उनकी फैमिली के ऊपर दया आ रही है, ये सीधे-साधे लोग थे। इनकी कुंभ की वायरल तस्वीरों को हमने भी देखा था लेकिन सनोज मिश्रा जैसा डायरेक्टर इनके घर पहुंच गया और उन्होंने उसके बारे में कुछ पता भी नहीं किया और अपनी लड़की को उसके हवाले कर दिया।’ वसीम रिजवी ने इन आरोपों में कहा, ‘सनोज मिश्रा के पास न तो फाइनेंसर है। न ही खुद के पास पैसा है, वो फिल्म बनाएगा कैसे। मणिपुर डायरी कभी बन ही नहीं पाएगी। ये सिर्फ उस लड़की की मासूमियत का फायदा उठा रहा है और उसे चारों तरफ घुमा रहा है। 

प्रोड्यूसर का दावा

प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने ये भी दावा किया सनोज मिश्रा ने इससे पहले कई प्रोड्यूसर्स को ठगा है और मार्केट से पैसे उधार लेकर भागा हुआ है। ये खबर आग की तरह फैल गई और मोनालिसा के फैंस को उसकी चिंता सताने लगी। अब इस बीच सनोज मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए सभी आरोपों को गलत ठहराया है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी मंशा साफ है और वो मोनालिसा की मदद करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने साझा किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘विधर्मी बर्बाद करना चाहते है मोनालिसा की जिंदगी। देश के लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाए। ये लोग नहीं चाहते की एक गरीब भी आसमान की बुलंदी छुए।’

यहां देखें वीडियो

सनोज मिश्रा ने आरोपों को किया खारिज

इस वीडियो में सनोज मिश्रा कह रहे हैं, ‘नमस्कार साथियों, मैं सनोज मिश्रा आज पूरे देश के सामने अपील कर रहा हूं कि आप लोग कृप्या अफवाहों पर ध्यान न दें। बताना चाहूंगा कि एक लड़की महाकुंभ में वायरल हुई थी पिछले दिनों जिसका नाम मोनालिसा है, जिसको वहां से भागकर घर आना पड़ा, उसका काफी आर्थिक नुकसान हुआ और तमाम यातनाएं उसे झेलनी पड़ीं। इस बीच उसकी मदद के लिए कोई संस्था और कोई व्यक्ति सामने नहीं आया। मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए और जो मेरे पास था यानी सिनेमा…मैंने उसे फिल्म ऑफर की, मैं उसके घर गया और उससे मिला। मुझसे जो भी बन पड़ा वो सारी सहुलियतें उसे दीं और आज वो प्रक्षिण ले रही है, अपने परिवार के साथ, इस बीच कुछ ऐसे तत्व जो मेरे साथ पहले भी गलत कर चुके थे, जिन्होंने मेरी जान लेने की भी कोशिश की वो व्यक्ति जिसका मैं नाम भी नहीं लेना चाहता, जो हिंदू से मुस्लिम बन गया है…पूरा देश मेरे साथ खड़ा है, मैं उन लोगों के लिए काम कर रहा हूं जो टेंट में रहते हैं, सनातन धर्म मेरा साथ दे रहा है तो इस मुस्लमान को पेट में दर्द होने लगा है। इसके लाइमलाइट में आना है और कुछ न कुछ कहना है ताकि इसे राज्यसभा का सदस्य बना दें।’ अपने लंबे बयान में सनोज मिश्रा ने पूरी तरह से आरोपों को नकारा है। 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *